April 29, 2024 5:03 am

ओलंपिकः मैरीकॉम के साथ क्या धोखा हुआ? जीत का जश्न मना चुकी थीं, जज के फैसले पर भड़कीं जानिए आखिर हुआ क्या

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला फ्लाइवेट प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में करीबी संघर्ष के बाद हारने के साथ ही दूसरे ओलंपिक पदक के लिए पदक जीतने का सपना टूट गया. वह कड़े मुकाबले में कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया से हार गईं. हालांकि मैरीकॉम ने मैच के बाद कहा कि अंपायर का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण रहा.

पदक की दावेदार मैरीकॉम अपने कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार गईं, लेकिन छह बार की विश्व चैंपियन अंतिम परिणाम से दंग रह गईं क्योंकि 2 जजों ने इंग्रिट के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि दो जज भारतीय मुक्केबाज के साथ गए.

दरअसल, भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 3 प्रयासों में इंग्रिट की यह पहली जीत है. वास्तव में, मैरीकॉम ने रिंग में विजेता की घोषणा से ठीक पहले अपना हाथ ऊपर उठा लिया था, इससे पहले कि इंग्रिट को विजेता घोषित किया जाता.अब पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मैरी कॉम ने निराशा जाहिर की है. उनकी तरफ से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा है कि मैं इस फैसले को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही हूं. पता नहीं क्या गड़बड़ है, आईओसी के साथ क्या इशू है. मैरी ने जोर देकर कहा कि वे खुद कार्यबल की एक सदस्य रही हैं. उन्होंने हमेशा से साफ सुथरी प्रतियोगिता की पैरवी की है. उनकी तरफ से सुझाव भी दिए गए थे. लेकिन उनके साथ न्याय नहीं किया गया.

मैरी कॉम ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि वे हार गईं. वे लगातार खुद को बतौर विजेता देख रही थीं. वे बताती हैं कि रिंग के अंदर मैं खुश थी, मैच खत्म होने के बाद भी दुखी नहीं थी. मैं अपने दिमाग में जानती थी कि ये मैच जीत लिया गया है. लेकिन जब सोशल मीडिया और अपने कोच को देखा, तब अहसास हुआ कि मैच मैं गंवा चुकी हूं. मैरी को इस बात का दुख है कि वे इस फैसले को चुनौती नहीं दे सकती हैं लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि दुनिया ने सच्चाई देखी होगी.

मैरी ने कहा है कि एक फैसला या एक सेकेंड में एथलीट का सब कुछ खत्म हो सकता है. वे भी आज जजों के फैसले खफा हैं, काफी दुखी हैं. अब स्टार मुक्केबाज ने जजों के फैसले पर सवाल जरूर खड़े किए हैं, उन्होंने यहां तक कहा है कि उन्हें दूसरे राउंड में सर्वसहमति से जीतना चाहिए था, लेकिन अब इस निराशा के बाद भी वे बॉक्सिंग से ब्रेक नहीं लेने वाली हैं. उनका सन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. मैरी ने कहा है कि वे कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताएंगी लेकिन जब भी कोई प्रतियोगिता होगी तो वे फिर अपना हुनर दिखाने वहां जाएंगी.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More