May 6, 2024 12:50 am

यौन शोषण पीड़ित नाबालिगों के लिए जय राम सरकार ने उठाया बहुत सराहनीय कदम,सरकार ने जारी की अधिसूचना

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसको लेकर हर तरफ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की तारीफ की जा रही है। यौन शोषण पीड़ित नाबालिगों के लिए आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई लेकिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सीधा ये बड़ा कदम उठाया है। नाबालिग दुष्कर्म पीड़ितों एवं बाल शोषण के लिए पुनर्वास सहायता योजना को सरकार ने अधिसूचित कर दिया है।

21 वर्ष की आयु तक नाबालिग पीड़ितों को प्रतिमाह प्रदेश सरकार की तरफ से 7500 रुपये की राशि दी जाएगी।16 साल का होने पर तकनीकी विभाग स्किल आधारित ट्रेनिंग भी दिलाएगा। बीते माह मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूर किया गया था।अब इसकी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इस योजना के तहत आजीविका समर्थन के रूप में 21 वर्ष तक की आयु तक नाबालिग पीड़ितों को 7500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।ये अपने आप में बहुत अच्छी पहल है जिसका प्रदेश के सभी लोग दिल से समर्थन कर रहे हैं। ऐसी नाबालिग पीड़ताओं की हमेशा समाज में अनदेखी होती रही है लेकिन जय राम सरकार ने ऐसी नाबालिग बच्चियों को उनके पैर पर खड़ा करने के लिए अच्छा कदम उठाया है।

Image result for jai ram thakur cabinet meet

बाल उत्पीड़न से ग्रस्त बच्चों में आत्म विश्वास व स्वाभिमान लौटाने और उनके लिए वित्तीय सुरक्षा, कौशल उन्नयन, पुनर्वास और आजीविका समर्थन करने के उद्देश्य से योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया है।

योजना के तहत नाबालिग बच्चों तथा उनके परिजनों को व्यावसायिक, अनुभवी परामर्शदाताओं द्वारा छह महीने के लिए गहन परामर्श दिया जाएगा। योजना के तहत सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए एक करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।

नाबालिग पीड़ित को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। बाल आश्रम, मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए बनाए गए आश्रमों में नाबालिग पीड़ितों को नौकरी दिलाने का प्रावधान भी योजना में किया गया है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल