May 14, 2024 6:43 am

विधायक सुरेन्द्र शौरी ने वार्ड सदस्यों व आशावर्करों को बाँटे आक्सीमीटर,मास्क

आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा व बजौरा क्षेत्र की दस पंचायतों के वार्ड सदस्यों व आशावर्करों को अलग अलग स्थानों पर विधायक सुरेन्द्र शौरी ने आक्सीमीटर प्रदान किए।

कोरोना महामारी से बचाब व रोकथाम में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की उचित देखरेख के लिये बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने यह पहल की है।

विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पारली व जेष्ठा पंचायत के सोलह वार्ड सदस्यों को स्वास्थ्य उपकेन्द्र ठैला में तथा गड़सा, भलाण-1व मंझली पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़सा में आक्सीमीटर वितरित किए। वार्ड सदस्यों को आक्सीमीटर का संचालन भी बताया जा रहा है, तथा क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों से आक्सीमीटर सबंधी सेवाओं के लिए संपर्क व तालमेल बनाने के लिए कहा जा रहा है।

विधायक शौरी ने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की समय पर पहचान नहीं हो पा रही है। जिस कारण कोरोना मरीज को समय रहते सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर के माध्यम से ही स्वास्थ्य निगरानी का कार्य लिया जा रहा है। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा व इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत कार्यरत 26 आशावर्करों को भी आक्सीमीटर प्रदान किए। चुने हुए वार्ड प्रतिनिधियों के माध्यम से भी यह सुनिश्चित करने का प्र्यास किया जाएगा कि रक्त में आक्सीजन की मात्रा देखते हुए गंभीर कोरोना लक्षणों वाले व्यक्तियों की समय पर पहचान की जा सके। ताकि सही इलाज के लिए उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी जा सके।

विधायक शौरी ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को आगामी सप्ताह के भीतर आक्सीमीटर दे दिए जाएंगे। क्षेत्र की आशावर्कर व स्वास्थ्य वर्कर से सामंजस्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की कड़ी को तोड़ने में सभी वार्ड सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।

विधायक ने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव व रोकथाम के इस पुनीत कार्य में सेवाभाव से आगे आएं। इसके साथ ही विधायक शौरी ने कल्हैली, मश्गाँ, रोट, सचाणी व दलासनी पंचायत के बार्ड सदस्यों को भी क्रमश: शाड़ाबाई व भड़योली पंचायत घर में आक्सीमीटर सौंपेइस दौरान गड़सा घाटी के दौरे पर रहे विधायक सुरेन्द्र शौरी ने ग्रामीणों से लाकडाउन में आ रही समस्याओं व अन्य समस्याओं बारे संवाद किया व मास्क भी वितरित किए।

विधायक शौरी ने आशावर्करों द्वारा इस महामारी के दौर में दी जा रही सेवाओं को सराहा है व कहा कि वे बंजार विधानसभा क्षेत्र की सभी आशावर्करों को आक्सीमीटर देंगे।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More