April 28, 2024 5:46 am

भारत सरकार के “सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष“ पर पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर शुभारंभ

हिमाचल/शिमला:

 

भारत सरकार के “सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष“ पर पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का रिज मैदान पर शुभारंभ

भारत सरकार के “सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष “ पर पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज स्थानीय रिज मैदान स्थित पदमदेव काम्प्लेक्स में हुआ ।

 

11 नवम्बर तक चलने वाली प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों हुई चौतरफ़ा विकास की झलक दिखाई गई है साथ ही केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई है ।

 

प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के शिमला कार्यालय ने किया है |

प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसार भारती के उप महानिदेशक श्री गुरविंदर सिंह ने किया । पत्र सूचना कार्यालय के शिमला स्थित संयुक्त निदेशक श्री प्रीतम सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे । मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी सराहना करते हुए कहा कि इसमें लोगो को विशेष रूप से युवाओं, किसानों एवं महिलाओं के लिए उपयोगी जानकारी है ।

एनसीसी के कैडैट्स कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे । उनके लिए राष्ट्रीय एकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में – कैडेट तमन्ना ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय एवं दिशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | आज इस प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए |

भारत सरकार के नृत्य एवं नाटक प्रभाग से जुड़े कलाकारों ने लोक गीत एवं नृत्य के ज़रिये उपस्थित जन समुदाय का मनोरंजन भी किया एवं सामाजिक संदेश भी दिया | यह प्रदर्शनी 11 नवम्बर तक जारी रहेगी ।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com