April 28, 2024 2:38 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बजट में दी सौगात

उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सूबे के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट 5,50,270 करोड़ रुपये का पेश किया. योगी सरकार ने बजट के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ-साथ उनके लिए कई योजनाओं की सौगात दी है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सूबे की योगी सरकार ने किसानों की आय को साल 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना चलाई जाएगी.

  • इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित किया है.
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में प्रस्तावित है.
  • किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए बजट में 700 करोड़ रुपये मुहैया कराने का प्रस्‍ताव रखा गया है.
  • योगी सरकार ने सूबे में रियायती दरों पर किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुदान के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 हजार सोलर पम्पों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों के लिए 5 लाख का बीमा, बंटाई किसान भी योजना में शामिल है.

गन्ना किसानों को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों में सरकार ने गन्ना किसानों के 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये के रेकॉर्ड मूल्य का भुगतान कराया गया है. दूसरी सरकारों से 27 हजार 785 करोड़ रुपये ज्यादा गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया. इसके अलावा प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में गौ आश्रय स्थलों के विकास के लिए स्थानीय सहभागिता तथा स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता प्राप्त की जायेगी तथा ब्रीड इम्प्रूवमेन्ट कार्यक्रम को भी मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा.

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com