May 3, 2024 7:40 am

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ने एक बार फिर कर दिखाया कमाल,एक फोन पर वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान बोल उठे सब धन्यवाद सीएम साहब

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन जिसे ज्यादातर लोग मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के नाम से ही पुकारते हुए नजर आते हैं। आज के समय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की वजह से आम जनता की समस्याओं का निपटारा बहुत ही तेज़ी से हो रहा है। पिछले कल शाम को नालागढ़ के रहने वाले एक शख्स ने नालागढ़ की ऐसी ही एक बर्षों पुरानी समस्या के बारे में फेसबुक पर लिखा, जो कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के माध्यम से ठीक हुई।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूरी घटना के बारे में इस तरह से लिखा है कि ‘यह है नालागढ़ का रामशहर चौक, कुछ दिन पहले तक यहां दोपहर होते ही सड़क के एक किनारे मीट की रेहड़ियां सज जाया करती थी, और शाम होते ही उन्हें रेहड़ियों के पास शराब पीने वालों की महफिलें लगती थी।

लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर मीट खाते खाते शराब पीते थे और सड़क को घेर कर रखते थे, और कुछ यहां बने एक छोटे से पार्क में बैठकर महफिल सजा लेते थे। जिसे लेकर कई बार कई लोगों ने अलग-अलग माध्यमों से शिकायत की लेकिन सालों से स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई थी। इस बात को लेकर मैंने जनवरी में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, और कुछ ही दिनों के अंदर उन रेहड़ियों को यहां से हटा कर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है। ऐसी त्वरित कार्रवाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन सच में ही वरदान साबित हो रही है।

 

शिकायतकर्ता का बोलना है कि सभी लोग इस समस्या से परेशान थे।मीट की उन रेहड़ियों के कारण सड़क के आसपास का दुर्गंध फैली रहती थी और शाम के समय तो असामाजिक तत्व भी भरे हुए रहते थे। उन्होंने कहा कि कई बार कई लोग इस समस्या को लेकर अलग-अलग स्तरों पर आवाज उठा चुके थे लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया था वर्षों से यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी। पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में समस्या को दर्ज करवाने से आज इस समस्या से छुटकारा मिल चूका है जिस वजह से आम जनता महिलाओं बच्चों को बहुत राहत मिली है। हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More