May 3, 2024 7:12 am

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद शुरू की शू पोलिश , आज करोडो की कंपनी

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद शुरू की शू पोलिश , आज करोडो की कंपनी

कहते हैं सोने की परख सुनार को ही होती हैं जिसे सही साबित कर दिखाया मुंबई के संदीप गजकस ने | इंजीनियरिंग के बाद जिन्होंने शू रिपेयरिंग और शू पोलिश का कम शुरू किया |

परिचयसंदी मुंबई के रहने वाले हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं | संदीप विदेश जाने वाले थे की उसी समय अमेरिका में हमला हुआ तो उन्होंने कैसल कर दिया और ये राह चुनी |

घर वाले सहमत नहीं थे : संदीप ने जब ये फैसला अपने परिवार को सुनाया तो उनके घर वाले इस बात से बिल्कुल खुश नहीं थे| जाहिर है वे खुश भी कैंसे होंगे| क्योकि कौनसे माता-पिता ऐसे होंगे जो अपने बेटे को इंजीनियरिंग छोड़ कर जूता रिपेयरिंग और पॉलिशिंग करते हुए देखना चाहेंगे|

Shoe Laundry

लेकिन फिर भी संदीप पूरी दुनिया की आवाज को अनसुना करके अपने दिल की सुनी| संदीप ने 12000 रूपये खर्च कर बिज़नेस शुरू किया और बाथरूम को वर्कशॉप बना कर दोस्तों और रिश्तेदारों के जूते पॉलिश और रिपेयरिंग करने का काम शुरू किया| धीरे-धीरे उनकी मेहनत संघर्ष की और बढ़ने लगी| उन्होंने संघर्ष जारी रखा और धीरे-धीरे उनका संघर्ष सफलता में बदल गया|    

शुरू की “  दा शू लांड्री कंपनी ”

खुद संदीप कहते है – “मैंने सबसे ज्यादा समय अपनी रिसर्च पर दिया| क्योंकि मैं कुछ ऐसे इनोवेटिव तरीके खोज रहा था, जो पुराने जूतों को एकदम नया बना दे, इसलिए मैंने पहले फ़ैल होना सीखा और वो तरीके खोजे जो मुझे नहीं करने चाहिए थे| और आखिरकार मैंने 2003 में देश की पहली ‘ The Shoe Laundry Company ‘ शुरू की|

साल में करोडो का टर्न ओवर : संदीप ने ये कम्पनी 2003 में शुरू की थी| और संदीप की मेहनत और काबिलियत के कारण आज उनकी कम्पनी का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ से ज्यादा है| इतना ही नहीं वो अपनी फ्रेंचाइजी को भी बेच रहे है| आज उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत कई शहरों में खुल चुकी है| और ये तेजी से बढ़ती भी जा रही है|

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More