April 29, 2024 11:57 am

सड़कों पे नामज अदा करने में पाबंदी लगनी चाहिए ? क्या ये अपनी बल संख्या दिखाने का ड्रामा नहीं ?

अपने धर्म का पालन करना, स्वेछा से जानना और उसको दैनिक जीवन में रूपांतरित करना सबका निजी मामला है. पर धर्म के नाम पे समाज में अन्य लोगों को असुविधा देना, दैनिक आवाजाही में व्यवधान डालना, सड़कों पे मार्ग अवरुद्ध करके धर्म के नाम पे अपना ड्रामा करना बंद होना चहिये. भारत में ईद के दिनों में ये ड्रामा कई बार शहरों में देखने को मिलता है जिधर मुस्लिम संख्या ज़यादा होती है, नमाज़ के नाम पे मुस्लिम सड़कों को अवरुद्ध करके भरी संख्या में नमाज़ अदा करने लगते हैं जिससे आम जन साधारण और आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस , अग्नि शमन सेवा, दैनिक यातायात के साधन में भरी व्यवधान पड़ता है. हम इस बात का समर्थन करते हैं की सबको अपना धर्म निभाने की छूट हो पर उस छूट का अनुचित लाभ उठा के दूसरे के जीवन और अत्यंत जरूरी सेवाओं में व्यवधान डालना कानून और देश के संविधान के खिलाफ है ..आपकी क्या राय है ? शेयर करे !

मुस्लिम महिलाओं ने के बगावत…बोलै हिन्दू युवको से ले लेंगी 7 fere !

https://www.yoranker.com/vb/2017/04/19/muslim-women-against-triple-talaq/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More