May 20, 2024 12:29 am

एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मानवीय चेहरा आया सामने,जब कभी किसी जरूरतमंद की आवाज सीएम तक पहुंची है बिना मदद पाए वो वापिस नहीं गया

मंडी जिले के जोगिंदरनगर में एक ऐसा वाकया सामने आया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जोगिंदरनगर के दौरे पर हैं। जब वह जनसमस्याएं सुन रहे थे तो दो बच्चे अपनी बात रखने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के पास पहुंचे। उन बच्चों की कहानी जान आपकी आँखों में भी आंसू आ जायेंगे। दोनों बच्चों के माता-पिता दोनों वैश्विक कोरोना माहमारी की वजह से दुनिया छोड़ चुके है।जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के सामने उन्होंने अपनी आर्थिक हालत के बारे में बताया तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बहुत दुखी हुए और तुरंत उसी समय डीसी मंडी को सीधे आदेश जारी किये। बच्चे अभी अपने रिश्तेदार के साथ रह रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने भी उनके साथ वो पहुंचे थे।

आपको हम यहां पहले एक बात बता देना चाहते हैं कि जिनके माता-पिता कोरोना की वजह से दुनिया छोड़ चुके हैं उनकी मदद के लिए जयराम सरकार पहले ही आगे आकर योजना की शुरुआत कर चुकी है जिसके तहत आर्थिक मदद हर महीने उन बच्चो को दी जाएगी। लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उसी समय उन दोनों भाई बहन को एक – एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की साथ ही डीसी को आदेश जारी किये गए कि जो अनाथ बच्चों के लिए सरकार की योजना है उसके तहत तुरंत उन बच्चों को शामिल किया जाए। उस योजना में शामिल होने से भी बच्चों को हर महीने आर्थिक मदद मिलती रहेगी।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी पहचान एक जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप बनाई हुई है। प्रदेश की जनता के लिए जो प्यार जो सम्मान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दिल में लेकर चलते हैं उसी वजह से आज वो इस मुकाम तक पहुँच पाएं हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक किसी भी जरूरतमंद दुखी व्यक्ति की आवाज पहुंची है तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि उस जरूरतमंद को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से सहायता ना मिली हो ऐसा एक नहीं प्रदेश में कई उदारहण हैं।

बहुत से लोग सवाल उठाते हैं सोशल मीडिया पर कि वो उस जगह में वो बेचारा कितना दुखी है उसकी कोई मदद नहीं कर रहा ? लेकिन कभी उन्होंने ये सोचा उस व्यक्ति को मदद क्यों नहीं मिल रही ? क्योंकि उस व्यक्ति ने कभी प्रसाशन को अपनी जरूरत बताई ही नहीं होती है। पहले मदद करने का काम प्रसाशन का है अगर वहां मदद ना मिले तो सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाने से अच्छा कदम है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक अपनी बात लेकर जाए। इसका सबसे बड़ा और साफ़ कारण है यही है कि मुख्यमंत्री के पास् से कोई कभी खाली हाथ नहीं गया हमेशा मदद हुई है। ऐसा ही आज जोगिंदरनगर में देखने को मिला।

https://youtu.be/7djg8at0Lpo

इस बीच ध्यान दें कि कोरोना महामारी एक बार फिर से देश में पैर पसारने लगी है। कृपया सभी अपना ध्यान रखें क्योंकि जिस रफ्तार से पिछले 4 दिनों से केस बढ़ना शुरू हुए हैं वो चिंता का विषय हैं। लोगों द्वारा बहुत लापरवाही बरती जा रही है। मार्किट में हमारी टीम द्वारा खुद देखा गया किस तरह माताएं अपने छोटे बच्चों को बिना मास्क के बाहर घुमा रही हैं। जबकि ये तीसरी लहर बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में ले रही है। प्रदेश में तेज़ी से वेक्सिनेशन का अभियान चला हुआ है अपनी बारी आने पर जरूर वैक्सीन लगवाएं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More