April 28, 2024 5:16 pm

PhD स्कॉलर महिला अघोरी तांत्रिक… देखें दिलचस्प विडियो !

अघोरी का नाम सुनते ही मत में डरावनी सूरत, गन्दे उलझे बाल और रहस्मयी शक्तियों वाले व्यक्ति की छवि मन में उभरती है जो श्मशान भूमि में रहता है रात के सन्नाटे में निकलता है और अपनी तन्त्र साधनाये करता है.

अधिकतर अघोरी साधुओं या तांत्रिकों के बारे में जो भी सुना है उनका सम्बनध प्रे पुरुषों से ही होता है, पर आप जान के हैरान होंगे की एक स्त्री भी अघोरी है, और दुनिया की शायद एकमात्र PhD पढ़ी लिखी अघोरी साधु. न तो उसके बाल उलझे हैं, न कोई गन्दे कपड़े पहनती है, न ही कोई डरवानी बातें करती है…बल्कि उसके विपरीत बेहद शालीन, फराटेदार अंग्रेजी भी बोलती है और बेहद आकर्षक भी है !

विडियो अंत तक देखें, बहुत दुर्लभ है !

मैडम शिकागो यूनिवर्सटी से PhD..तो पहले कर चुकी हैं एक शोध कार्य ज्योतिष में कर चुकी हैं अब तीसरी PhD..फिर से ऑकल्ट साइंस में करने जा रही हैं. ये महिला अघोरी साधू मीडिया के प्रश्नों का जवाब बेहद शालीनता और वैज्ञनिक स्वाभाव में देती है, सिंहस्थ कुंभ और चांडाल योग के बारे में ग्रहों की चाल बताने की कोशिश करती हैं. कुम्भ मेले के माध्यम से पूरी दुनिया को सनातन धर्म और उसकी शक्तियों से अवगत करवाना चाहती है. पूछने पे बताती हैं की वो मसानी पूजा कर रही हैं और शिक्षा के सम्बन्ध में लोगों का क्या ध्येय है और उनका शिक्षा प्राप्त करने का क्या मकसद है उसको जाहिर करती हैं.

Aghori Female, PhD Scholar in Aghori Practice

 Also Read This interesting Article – 

https://www.yoranker.com/vb/2017/01/20/mysterious-world-of-yakshas-and-yakshinis/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More