May 20, 2024 5:31 pm

Himachal – सीमाओं पर अलर्ट हुआ पुलिस विभाग,नहीं मिली इन सैलानियों को एंट्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के आदेशों के बाद से ही पुलिस प्रसाशन बहुत सजग हो चूका है। अब सीमाओं पर सभी बाहरी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। जिस तरह हिमाचल में पर्यटकों द्वारा तलवारे लहराई गयी थी उसके बाद से ही हिमाचल में एक अलग तरह का माहौल बना हुआ था। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा से हिमाचल प्रदेश व पांवटा साहिब में आने वाले सैलानियों की गाडिय़ों को पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है।

शुक्रवार को पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान ने हरियाणा सीमा के साथ लगते बहराल नाके व उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के गोबिंदघाट नाके पर पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की। इस दौरान सभी बाहरी गाड़ियों की तलाशी की गयी। आपको मैं यहां बताना चाहता हूँ कि इस दौरान पुलिस टीम ने हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से आने वाले सैलानियों की गाड़ी की जांच की व उनको बिना मास्क के हिमाचल में एंट्री नहीं दी।

बता दें कि मनाली में पंजाब से आए पर्यटकों द्वारा बीच सड़क पर उत्पात मचाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने इस वारदात को देखते हुए हिमाचल के सभी जिलों के एसपी और विभिन्न रेंज के आईजी व डीआईजी को निर्देश दिए थे कि सभी सीमाओं पर दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानियों के वाहनों की जांच करें तथा उसके बाद ही उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने दें।

सरकार और पुलिस की तरफ से सीधे और सपष्ट निर्देश हैं कि उन्होंने निर्देश दिए थे कि प्रदेश में असामाजिक तत्त्वों को पहुंचने से रोका जाए, ताकि प्रदेश में किसी भी तरह से माहौल खराब न हो। जिसे देखते हुए शुक्रवार को डीएसपी पांवटा व थाना प्रभारी पांवटा ने सभी नाकों बहराल, गोबिंदघाट, खोदरी माजरी, हरिपुरखोल में प्रदेश में आने वाले सैलानियों की गाडिय़ों की जांच की व कई गाडिय़ों को वापिस भेजा .

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल