May 7, 2024 6:44 am

प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद राहुल का आँख मारना लोकतंत्र का शर्मनाक मज़ाक !

Rahul Gandhi Winks after hugging PM Modi

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमले की शुरूआत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी के भाषण में पांडोनियम को कुछ सेकंड बिताया। ! पर इस दौरान वो बीच में उठ के PM मोदी के निकट जा पहुंचे और उनसे गले मिले…जिस प्रकार से राहुल गाँधी ने ये हरकत की उस से PM मोदी भी थोड़ा हैरान दिखे..पर सबसे बड़ी बात तब हुई जब PM मोदी को गले लगाने के बाद वो वापिस अपने सीट पर पहुंचे और पीछे बैठे पंक्ति में बाकी कांग्रेस के सदस्यों को आँख मार इस इस घटनाक्रम को महज मज़ाक के तौर पे दिखने का प्रयास किया ! देश के प्रजातंत्र और राजनैतिक गरिमा के के लिए ये बहुत ही बचकाना, अशोभनीय और गैर ज़िम्मेदाराना हरकत थी. राहुल गाँधी अपनी ऊल जलूल हरकतें ये भूल जाते हैं की पूरा देश उनको लाइव देख रहा होता है…भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की इस घटनाक्रम के ऊपर नज़र थी क्यूंकि ये एक अविश्वास विश्वास प्रस्ताव का अधिवेशन था…अपनी इन गैर जिम्मेदाराना हरकतों से राहुल गाड़नहि कांग्रेस का तो बंटाधार कर ही रहे हैं साथ में पूरे देश में लोकतंत्र का मज़ाक भी बना रहे हैं !

एक आक्रामक और एनिमेटेड, कड़ा रुक अपनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी चुनाव जीतने वाले आश्वासन अभी भी इंतजार कर रहे हैं और जमीन की वास्तविकता का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधान मंत्री मोदी देश के बड़े व्यापारियों के लिए बहुत सी चीजें करते हैं लेकिन गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं है।” “हर नागरिक के बैंक खातों में 15 लाख रुपये का वादा किया गया है? यह जूमला नंबर 1 है। भारत में युवाओं के लिए 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था। ये नौकरियां कहां हैं? जूमला संख्या 2. देश के युवाओं ने प्रधान मंत्री में अपना विश्वास रखा मोदी। सच्चाई केवल 4 लाख युवाओं को नौकरी मिलती है। कभी-कभी वे ‘पकोडा बनाते हैं’ कहते हैं, और कभी स्वरोज़गार की बात करते हैं…कुल मिला के राहुल गाँधी ने स्क्रिप्टेड भाषण एक प्रस्ताव की तरह पढ़ के सुनाया पर नतीजा कुछ खास नहीं निकला !

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More