May 13, 2024 4:01 pm

शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में अवार्ड के बाद अब गरीबों के लिए समय पर घर बनाने पर दिल्ली में मिलेगा जयराम सरकार को अवार्ड,पुरे देश में हिमाचल अव्वल

जयराम सरकार में दो साल के भीतर सरकार को एक के बाद एक अवार्ड मिल रहे हैं। इससे पता चलता है कि किस तरह से जयराम सरकार प्रदेश की जनता के लिए गरीबों के लिए कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में अवार्ड के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए जयराम सरकार को अवार्ड दिया गया था। अब गरीबों के लिए जल्दी घर बनाने में हिमाचल प्रदेश पुरे देश में अव्वल रहा है यही वजह है कि अब हिमाचल प्रदेश को दिल्ली में अवार्ड मिलने जा रहा है। ये करारा तमाचा है उन लोगों पर जो बोलते थे की जयराम सरकार क्या कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए तेज गति से घर बना ने में हिमाचल इस साल भी देश भर में अव्वल रहा है। इस वजह से हिमाचल को यह पुरस्कार हासिल करने का गौरव मिला है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता 19 दिसंबर को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। समारोह एनएएससी परिसर नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने में तेजी के लिए हिमाचल को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इस संबंध में सचिव को केंद्र सरकार से एक पत्र भी भेजा गया है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सरकार ने समयबद्ध 7,385 आवास बनाए हैं।

इन आवासों का निर्माण तेजी से कराने में हिमाचल ने बाजी मारी है। ग्रामीणों को आवास बनाने को 1.30 लाख की राशि देने की व्यवस्था है। इसके अलावा शौचालय के निर्माण के लिए अलग से 20 हजार की राशि दी जाती है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More