May 12, 2024 2:01 am

गर्भनिरोधक गोलियों के दुष्प्रभाव

गर्भनिरोधक गोलियों से डिप्रेशन की समस्या का सच

अनचाहे गर्भ को मिटाने के लिए आजकल गर्भनिरोधक गोलियों का खूब इस्तेमाल हो रहा हैं और यह बाज़ार में खुले तौर पे उपलब्ध भी हैं |लेकिन क्या आप जानते हैं की इनके कौन कौन से साइड इफेक्ट्स होते हैं ? इन गोलियों को खाने से शरीर में और कौन कौन सी समस्या उत्पान हो सकती हैं ? तो आइये हम आपको बताते हैं की गर्भनिरोधक गोलियों को खाने से शरीर में क्या दिक्कते आती हैं |

birth control pill, the pill, oral contraceptives, types, side effects, cycle, sex, pregnancy, drug, medication, hormones, mini pills, cycle, ovulation, side effects of birth control pills, safe medicines, women and health

गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से महिला के शरीर में कई सारे हार्मोन परिवर्तित होने लगते हैं जिनकी वजह से उसे डिप्रेसन या फिर तनाव जैसी समस्या होने लगती हैं |

गर्भनिरोधक गोलियों से होने वाले प्रभाव –

  • सर दर्द –

इस गोली का सेवन करने से सर दर्द होना सामान्य बात हैं |

  • जी मचलाना –

जब आप इस गोली का सेवन करती हैं तो आपके शरीर में कई सारे हार्मोनल चेंजेस होते हैं जिसके वजह से आपको जी मचलाने या फिर उल्टी आने जैसी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता हैं |

  • खून का थक्का जमना –

कई बार महिलाओं में यह समस्या हो जाती हैं की इस गोली को खाने से उनके खून का थक्का ज़मने लगता हैं जिससे उनके मासिक धर्म में असर होने लगता हैं , ऐसी स्थिति में आप इसका सेवन बंद करे और डॉक्टर से सलाह ले |

  • भावनात्मक कमजोरी –

विज्ञानं ने दावा किया हैं की इसके सेवन से महिलाओं में भावनात्मक बदलाव होने लगते हैं जो की सकारात्मक नहीं होते है और ऐसी समस्या में वह घबराने लगती हैं|

birth control pill, the pill, oral contraceptives, types, side effects, cycle, sex, pregnancy, drug, medication, hormones, mini pills, cycle, ovulation, side effects of birth control pills, safe medicines, women and health

गर्भनिरोधक गोलियों के कई सारे दुष्प्रभाव हैं इसीलिए इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करे |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com