May 21, 2024 3:17 am

व्यक्ति ने दिल्ली से जाना था यूपी वाले हमीरपुर,पहुंच गया हिमाचल के हमीरपुर में फिर हुआ ये

आज एक ऐसी घटना की चर्चा हम यहां कर रहे है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का एक युवक दिल्ली बस स्टैंड से अपने गांव के लिए बस में सवार हुआ, लेकिन गुरुवार सुबह जब आंख खुली तो उसने अपने आप को हिमाचल के हमीरपुर बस अड्डे पर पाया। हमीरपुर बस अड्डे पर पहुंची बस के कंडक्टर ने युवक को बस से नीचे उतरने के लिए कहा। बस से उतरने के बाद युवक हैरान रह गया, उसने कहा कि यह यूपी का हमीरपुर नहीं है। युवक का पर्स भी कहीं गिर गया था। लेकिन हिमाचल में उस युवक के साथ वो हुआ जिस कारण उस युवक ने खुश होकर धन्यवाद किया।

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की जब उस युवक को पता चला की वि यूपी के हमीरपुर नहीं गलती से हिमाचल के हमीरपुर वाली बस पर बैठकर वो हिमाचल पहुँच गया तो इसके बाद वह काफी देर तक बस अड्डे पर बैठ कर वापस जाने के लिए स्थानीय लोगों से मदद मांगता रहा। इस मामले को एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने बिना देर किए युवक को एचआरटीसी की दिल्ली जाने वाली बस में निशुल्क भेजने और उसके भोजन की व्यवस्था की। डीडीएम के इस सेवाभाव की जिलाभर में प्रशंसा हो रही है।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बांदा के गांव परमापुरवा के रहने वाले पुरुषोत्तम श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बहन की दो साल पहले शादी हुई है। जीजा पनीपत में एक फैक्टरी में काम करते हैं। सोमवार को वह अपनी बहन को जीजा के पास छोड़ने के लिए पानीपत आया था। इसके बाद दिल्ली के कश्मीरी गेट पहुंचा। बुधवार रात को साढ़े दस बजे कश्मीरी गेट पर रुकी बस के परिचालक ने हमीरपुर जाने के लिए आवाज दी। 680 रुपये किराया देने के बाद वह उस बस में सवार हो गया, लेकिन गलती से गुरुवार को सुबह हिमाचल के हमीरपुर पहुंच गया।

ये व्यक्ति पहली बार दिल्ली आया था। पुरुषोत्तम ने बताया कि उसके पास जो पैसे थे वह खर्च हो गए। उधर, एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि इंसानियत के नाते युवक की मदद करना हमारा फर्ज है। मामला ध्यान में आते ही युवक को दिल्ली तक निशुल्क भेजने की व्यवस्था निगम की बस में कर दी गई ।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल