April 28, 2024 7:42 pm

ट्रम्प बनाएंगे इस्लामी आतंकी देशों को भिखारी

ट्रम्प बनाएंगे, इस्लामी आतंकी देशों को भिखारी. Trump Will Make Nations Beggar Involved in Islamic Terrorism

जिस तरह से ट्रम्प इस्लामी आतंक फैलाने वाले देशों के ऊपर आक्रामक हुए हैं, जल्दी दुनिया में इस्लाम के नाम पे आतंकवाद परोसने वाले देश भिकारी बनने की कागर पे पहुँच जायेंगे. ये महज़ हवाई गप्पें, नहीं बल्कि हक़्क़ेक़ात है जो दुनिया को अपनी आँखों से दिखनी शुरू हो चुकी है. ट्रम्प पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जोहने चुनावों में जो भाषण दिए और वादे किये, ठीक उसी तरह से उनपे पालन कर रहे हैं ! 

Trump Gets Aggressive in Islamic Terrorism, Donald Trump, First Day, White House, Republican Presidency, Obamacare, Trans-Pacific Trade Deal, Narendra Modi, Barack Obama, US, वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में
U.S. President Donald Trump, joined by his senior advisor and son-in-law Jared Kushner (R), speaks by phone with the Saudi Arabia’s King Salman in the Oval Office at the White House in Washington

अपना जलवा दिखाते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए, जो सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों को आने से रोकने और ‘इस्लामी आतंकियों’ को अमेरिका से बाहर रखने के लिए’ सघन जांच के नए नियम तय करता है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले पेंटागन दौरे में ट्रंप ने इस शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए.

Trump Gets Aggressive in Islamic Terrorism

हस्ताक्षर करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि मैं इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहा हूं. हम उन्हें यहां देखना नहीं चाहते हैं. ट्रम्प के ये आक्रामक तेवर एक नए उभरते राष्ट्रवाद के संकेत हैं जो जल्दी और कुछ अप्रत्याशित होने के संकट देते हैं !

Trump in action Against Isliamc Terrorism, bans Islamic Terror Nationals Entry
President Donald Trump signs his first executive order in the Oval Office of the White House

ट्रंप द्वारा पदभार सम्भालते ही, नए रक्षामंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ खड़े ट्रंप ने कहा है कि हम 9/11 के सबक को और पेंटागन में शहीद हुए नायकों को कभी नहीं भूलेंगे. वे हममें से सर्वश्रेष्ठ थे.

9/11 case to be reopened in USA. Trump aggressive on Terror

हम उनका सम्मान सिर्फ अपने शब्दों से ही नहीं, बल्कि हमारे कार्यों से भी करेंगे. आज हम वही कर रहे हैं.

Trump's immigration ban doesn't include the country most of the 9/11 hijackers came from

ISIS और दुनिया के सभी कट्टर इस्लामी आतंकी समूहों के खात्मे के लिए, उनकी शिनाख्त अपनी ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ के तौर पर करते हुए व्हाइट हाउस ने ऐलान किया कि इन समूहों को पराजित और तबाह करने के लिए अमेरिका जरूरत पड़ने पर संयुक्त रूप से और समन्वय के साथ सैन्य अभियान चलाएगा. ट्रंप प्रशासन इन आतंकी संगठनों के वित्तपोषण के माध्यमों को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा तथा इनके दुष्प्रचार एवं भर्ती प्रक्रिया को बाधित करने के लिए साइबर अभियान में शामिल होगा.

Trump Gets Aggressive in Islamic Terrorism, trump breaking news, trump latest on Islamic Terror

भारत के लिए निश्चय हुई बड़ी खबर है, क्योंकि भारत भी आतंकवाद का लम्बे समय से पीड़ित रहा है जो मुख्य रूप से सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना का पुनर्गठन किया जाएगा.

Trump Tower High Security in USA

जिस तरह ट्रम्प की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं, उससे ये साफ़ तय है की ट्रम्प की इस्लामी आतंक नीतिया ,इस्लामी आतंक परोसने और पोषित करने वाले देशों को भिकारी बना के छोड़ेंगे. फिलहाल ट्रम्प की आक्रमकता भारत के लिए हर लिहाज़ से बढ़िया हैं.  

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More