May 1, 2024 9:40 pm

उत्तर प्रदेश के ये मुग़लिया नामो वाले शहर हैं जिनके नाम बदले जायेंगे…जानिये कौन से हैं ये शहर !

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश, गाँव व शहरों के असली नाम क्या थे ? योगी आदित्यनाथ का हिंदुत्व एजेंडा सर चढ़ के बोलने लगा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की गद्दी पे बैठते ही योगी आदित्यनाथ ने कड़े फैंसले लेने शुरू कर दिए हैं. अभी सरकार में बैठे दो दिन ही हुए हैं की योगी ने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पे ताबतोड़ कार्यवाइयां करते उनको बंद करवा दिया है.

योगी आदित्यनाथ शुरू से ही मुग़लिया आक्रांताओं को महिमा मंडित करने के खिलाफ रहें हैं, उनके बड़ी बेबाकी से मीडिया के सामने और कई बार वक्तव्य दिया है की भारत भूमि की पहचान हिन्दू संस्कृति से है न की चोर, लुटेरे मुग़ल आक्रांताओं के कारण ! और योगी आदित्यनाथ इसी दिशा में काम भी कर रहे हैं. सारे मुग़ल शहरों की लिस्ट बनाई गई हैं जो मुग़ल अक्रान्ताओ के कारण जिनके नाम बदले गए थे …अब उन्ही नमो का पुनः पुरंत नामकरण होगा और उनके असली नामो से ही जाना आजायेगा !

योगी आदित्यनाथ वो राजनीतिज्ञ हैं जिनको अपनी स्पष्टवादिता और राष्ट्रीयता के लिए जाना जाता है, वो कभी बातों को गोलमोल घूम के नहीं करते परन्तु बेबाक टिप्पणियां और वक्तव्य देने में उनको महारथ हांसिल है.  इस विडियो में आप भी देख सकते हैं की चुनावो से पहले योगी आदित्यनाथ को किस तरह से मीडिया के प्रवक्ता शहरों के नामकरण मुद्दे पे घेरने की कोशिश करते हैं परन्तु योगी आदिनाथ अपने वक्तव्यों और मत पे अडिग रहते हुए अपना पक्ष रखते हैं ! 

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश देश की सांस्कृतिक विरासत को फिर से गौरवान्वित करने के मास्टरप्लान पर काम कर रहे हैं जिसमे मुग़लों द्वारा तहस नहस किये गये पुराने कस्बों और शहरों का पुनः नामकरण उनके मूल रूप में किया जायेगा. इस मुद्दे पे योगी आदित्यनाथ टीवी शो में कई बार अपना पक्ष भी रख चुके हैं. अभी हाल ही में मुग़ल सराय नाम बदल दिया गया है जिसपे विपक्ष और खासकर कांग्रेस ने bahut halla machaya था…

1. हिन्दुस्तान, इंडिया या भारत का असली नाम – आर्यावर्त्त !
2. कानपुर का असली नाम – कान्हापुर !
3. दिल्ली का असली नाम – इन्द्रप्रस्थ !
4. हैदराबाद का असली नाम – भाग्यनगर !
5. इलाहाबाद का असली नाम – प्रयाग !
6. औरंगाबाद का असली नाम – संभाजी नगर !
7. भोपाल का असली नाम – भोजपाल !
8. लखनऊ का असली नाम – लक्ष्मणपुरी !
9. अहमदाबाद का असली नाम – कर्णावती !
10. फैजाबाद का असली नाम – अवध !
11. अलीगढ़ का असली नाम – हरिगढ़ !
12. मिराज का असली नाम – शिव प्रदेश !
13. मुजफ्फरनगर का असली नाम – लक्ष्मी नगर !
14. शामली का असली नाम – श्यामली !
15. रोहतक का असली नाम – रोहितासपुर !
16. पोरबंदर का असली नाम – सुदामापुरी !
17. पटना का असली नाम – पाटलीपुत्र !
18. नांदेड का असली नाम – नंदीग्राम !
19. आजमगढ का असली नाम – आर्यगढ़ !
20. अजमेर का असली नाम – अजयमेरु !
21. उज्जैन का असली नाम – अवंतिका !
22. जमशेदपुर का असली नाम काली माटी !
23. विशाखापट्टनम का असली नाम – विजात्रापश्म !
24. गुवाहटी का असली नाम – गौहाटी !
25. सुल्तानगँज का असली नाम – चम्पानगरी !
26. बुरहानपुर का असली नाम – ब्रह्मपुर !
27. इंदौर का असली नाम – इंदुर !
28. नशरुलागंज का असली नाम – भीरुंदा !
29. सोनीपत का असली नाम – स्वर्णप्रस्थ !
30. पानीपत का असली नाम – पर्णप्रस्थ !
31.बागपत का असली नाम – बागप्रस्थ !
32. उसामानाबाद का असली नाम – धाराशिव (महाराष्ट्र में) !
33. देवरिया का असली नाम – देवपुरी ! (उत्तर प्रदेश में)
34. सुल्तानपुर का असली नाम – कुशभवनपुर
35. लखीमपुर का असली नाम – लक्ष्मीपुर ! (उत्तर प्रदेश में)

ये सभी नाम मुगलों, अंग्रेजों, ने बदले हैं ।
आज फिर से इन्हें अपने वास्तविक नामो में लाने कीे कोशिश के लिए इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More