May 7, 2024 10:58 pm

हिमाचल के गांव की गलियों की अब बदलेगी की तस्वीर जय सरकार के ऊर्जा मंत्री का बड़ा ऐलान

हिमाचल में विकास को लेकर किस तरह जय राम सरकार लगी हुई है ये खबर भी उसी को लेकर है.ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार सौर ऊर्जा के माध्यम से गांवों में स्ट्रीट लाइटें स्थापित करने के लिए पंचायतों को नोडल एजेंसी बनाया जा रहा है ताकि गांवों की गलियां भी स्ट्रीट लाइटों से जगमग हो सके.ये अपने आप में बहुत बड़ी योजना है सरकार की तरफ से !

मंगलवार को अनिल शर्मा सदर क्षेत्र के चुने हुए जन प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा नीति में बदलाव किया है. अब घरों की छत पर पांच किलोवाट तक लोड के लिए इतनी ही क्षमता का रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने पर 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है.

इससे पैदा होने वाली बिजली घर के मालिक को निःशुल्क उपलब्ध होगी और उत्पादित अतिरिक्त बिजली विद्युत बोर्ड संबंधित व्यक्ति से नियामक द्वारा निर्धारित दरों पर खरीदेगा. उन्होंने पंचायत प्रधानों से आह्वान किया कि वे हिम ऊर्जा के माध्यम से संचालित इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें और इसका भरपूर लाभ उठाएं.

स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना कोटली से धवाहड खलाणू तथा मझवाड धार के लिए ब्रिक्स के माध्यम से 42 करोड़ 18 लाख रुपये की योजना तैयार की जा रही है. उठाऊ पेयजल योजना चांबी से जला पधियूं के रीमॉडलिंग कार्य के लिए एशियन डेवेल्पमेंट बैंक से 18 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

इसी प्रकार ग्राम पंचायत साई, सदयाणा, सेहली इत्यादि के लिए स्थापित पेयजल योजना की री-मॉडलिंग तथा जीआई पाइपों के उन्नयन के लिए 166 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र में लगभग 54 हजार मीटर पुरानी पाइप बिछाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक लगभग 40 हजार मीटर पाइपें बिछा दी गई हैं.

Image result for saur light

अनिल शर्मा ने कहा कि सदर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दस ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य व रखरखाव पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रत्ती खड्ड पर 73 मीटर लंबे डबल लेन पुल के निर्माण पर 959 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे. मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत मंडी शहर की सड़कों की नियतकालिक मरम्मत व रखरखाव पर तीन करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिसकी निवेदाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

अनिल शर्मा ने कहा कि ब्यास नदी पर विक्टोरिया पुल के समीप नया पुल के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और इस पुल से बाडी गुमाणू तक डबल लेन सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More