May 3, 2024 9:08 pm

बेदाग़ निखार के लिए : विटामिन सीरम

विटामिन सीरम से पाए बेदाग़ निखार वो भी घर बैठे –हर कोई सुन्दर त्वचा चाहता हैं जिससे की हम व्यक्ति उसकी तारीफ करे ! सुन्दर त्वचा होने से अपने आपमें आत्मविश्वास भी होता हैं ! बाज़ार में मिल रही कई सारी चीजे एक दिन में , कुछ घंटो में , कुछ महीनो में गोरा बनाने का दावा करती हैं लेकिन उनके उपयोग से हमें फायदा कम लेकिन नुक्सान बहुत ज्यादा होता हैं !बेदाग़ त्वचा पाने के लिए आप अगर कई सारे उपाय कर के थक चुकी है तो हम आपको ऐसा तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे निखार सकती है अपनी त्वचा !

Vitamin-serum2

विटामिन सी के उपयोग से ऐसा संभव है !

विटामिन सी की विशेषता –

यह एक प्राकृतिक चीज है !इसमें चहरे की झुर्रियो को मिटाने और त्वचा में चमक लाने वाले गुण पाए जाते है !इससे आप चहेरे के साथ दूसरे अंगो को भी बेदाग़ बना सकती है !

सीरम से होने वाले फायदे –

कील मुहासों को मिटाना
झुर्रियो को साफ़ करना
त्वचा की निखारना
सीरम बनाने की सामग्री –
विटामिन ई जेल कैप्सूल
2 चम्मच ग्लिसरीन
1 चम्मच पानी / गुलाब जल
1\2 चम्मच फलो से निकला विटामिन सी पाउडर
स्टोर करने के लिए कंटेनर जिसका रंग गहरा हो

बनाने की विधि –

पानी ले और उसमे विटामिन सी का पाउडर डाले और मिश्रण तैयार करे !आप गुलाब जल भी उपयोग में ले सकती है ! बने हुए मिश्रण में ग्लिसरीन , जेल कैप्सूल और विटामिन ई मिलाये ! आपका मिश्रण तैयार है आप इसका प्रयोग कर सकती है ! इस मिश्रण को 2 सप्ताह तक रखा जा सकता है फ्रिज में ! ग्लिसरीन दांतों को नुकसान पहुंचाता है इसलिए दांतों को इस मिश्रण से ना चमकाए ! आप हमारे द्वारा बताये गए इस नुश्खे का उपयोग करिए और आपको खुद ही फर्क समझ में आने लग जाएगा

Side Effects on Eyes with use of Computers

https://www.yoranker.com/vb/2016/12/16/long-hours-working-on-computers-effect/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More