April 28, 2024 7:40 pm

भारत के नाम पे…ताज दिखाना इस्लाम का झंडा बुलंद करने की साज़िश ?

आज तक बचपन से ले के बड़े होने तक सुनते देखते आये हैं की मुग़लिया तेज़ महल भारत की धरोहर है, पूरे देश विदेश में भारत से संबंधित कोई भी प्रचार हो, संस्कृति, पर्यटन का समागम हो , कुछ भी हो हमेशा ताज महल को भारत का शो पीस बना के दिखाया जाता है, ऐसे मनो की भारत की पहचान केवल ताज महल के कारन ही बानी हो. अगर इतिहास देखा जाए तो जितना भारत में कांग्रेस सरकार ने राज किया है, भारत की अंतराष्ट्रीय छवि दुनिया के सामने मुग़लिया ताज महल के चित्रण से प्रस्तुत की है. कभी भी अंतराष्ट्रीय पर्यटन में भारत की असली संस्कृति, हिन्दू, बौद्ध सिख या जैन धर्मो के पौराणिक धरोहरों को विश्व के आगे नहीं रखा. हमेशा मुग़लिया ताज महल को पूरी दुनिया के सामने भारत का गुलदस्ता बना के दिखाया गया ! अगर हम स्वयं से प्रश्न करें की भारत में ताज महल के इलावा कौन से और ऐतिहासिक भव्य भवन या धरोहरें हैं जिनको विश्व के सामने रखा जा सकता है तो हम उनका उत्तर देने में असमर्थ होंगे क्यूंकि हमारे दिमाग में ताज महल की मुग़लिया घुट्टी जबरदस्ती थोप दी गई है ! अब इसको बदलने का समय आया है…पोस्ट से सहमत हैं तो शेयर करें !!

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More