April 27, 2024 3:25 pm

शओमी रेडमी नोट 4

शओमी रेडमी नोट 4 | Xiaomi Redmi Note 4 Reviews and Technology Specifications

कम दाम में अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की रणनीति अब तक शाओमी के पक्ष में गई है। कंपनी ने 19 जनवरी को रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में |

Xiaomi-Redmi-Note-4G-2

डिजाइन –

रेडमी नोट 4 में आपको रेडमी नोट 3 की झलक नज़र आएगी, ख़ासकर डिज़ाइन के लिहाज से। फ्रंट पैनल बहुत हद तक पुराने वाले फोन की तरह ही है। आपको आगे की तरफ 2.5डी कर्व्ड एज ग्लास मिलेगा जो फोन को प्रीमियम लुक देता है। फुल-मेटल बॉडी वाला यह फोन मज़बूत होने का एहसास देता है। वहीं, रेडमी नोट 3 की तुलना में पिछला हिस्सा हाथों में कम फिसलता है।

डिस्प्ले –

5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसकी डेनसिटी 401 पिक्सल प्रति इंच है। फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के कारण टेक्स्ट और इमेज बेहद ही शार्प नज़र आते हैं। स्क्रीन से आपको पंची कलर मिलेंगे। व्यूइंग एंगल अच्छे हैं। और सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन पर पढ़ने में दिक्कत नहीं होती।

स्टोरेज –

2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। कंपनी ने हमें रिव्यू के लिए टॉप एंड वेरिएंट दिया था।

बैटरी –

फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है जो रेडमी नोट 3 की 4050 एमएएच की बैटरी की तुलना में थोड़ी ही बड़ी है। 4100 एमएएच की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 15 घंटे 10 मिनट तक चली। यह इस क्षमता की बैटरी के लिए बेहतरीन है। आम इस्तेमाल में फोन की बैटरी दो दिन तक चली। ज़्यादा इस्तेमाल करने पर करीब 30 घंटे।   

कैमरा –

इसमें एफ/2.0 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4जी के साथ वॉयस ओवर एलटीई के लिए सपोर्ट मौज़ूद है, आप कॉल क्वालिटी से संतुष्ट रहेंगे।

Moto G5 Plus, Motorola, Moto G India Launch, Flipkart, xiaomi redmi note 4, Budget smartphone, Tech Review, Technology, redmi note 4, xiaomi redmi note 4 specifications, xiaomi redmi note 4 review, xiaomi redmi note 4 price, Xiaomi Redmi Note 4 64GB, Xiaomi Redmi Note 4 64GB Price, Xiaomi Redmi Note 4 64GB in india, Xiaomi Redmi Note 4 64GB specifications, Xiaomi Redmi Note 4 64GB specs, Xiaomi Redmi Note 4 64GB release date, Xiaomi Redmi Note 4 64GB launch, Xiaomi Redmi Note 4 64GB features, Xiaomi Redmi Note 4 64GB price in india 2017, Xiaomi Redmi Note 4 64GB review

परफॉरमेंस –

रेडमी नोट 4 मीडिया प्लेबैक के लिए बेहतरीन है और श्रेय आईपीएस डिस्प्ले को जाता है। यह 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो को सपोर्ट करता है। निचले हिस्से में मौज़ूद स्पीकर से ठीक-ठाक आवाज़ आई। शाओमी ने हमें रिव्यू यूनिटके साथ कोई ईयरफोन नहीं दिया था। ऐसे में हमने अपने निजी ईयरफोन से इसकी ऑडियो क्वालिटी की जांच की और हम इससे संतुष्ट हुए।

खरीदे या नहीं –

जिन्हें अच्छी बैटरी और डिस्प्ले चाहिए तो उनके लिए ये बेस्ट फोन हैं |

कीमत –

लगभग 13 हजार 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More