April 29, 2024 8:41 am

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साल की सबसे बड़ी खेप 180 ग्राम चिट्टे के साथ बड़ा तस्कर चढ़ा हत्थे

 

हिमाचल/शिमला:

प्रदेश में नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार देर रात लगभग 180 ग्राम चिट्टे के साथ एक बड़ा नशे का तस्कर थिओग पुलिस के हत्थे चढ़ा. विजय नाम का यह व्यक्ति हरियाणा का है और ऊपरी शिमला क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ड्रग सप्लाई करने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. मंगलवार को विजय के साथ दो अन्य व्यक्ति भी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं इनके पास से बरामद किए गए 180 ग्राम चिट्टे की कीमत 15 लाख रुपए के करीब आंकी गई है. शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ने का काम कर रही है. एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि इस साल तक हिमाचल प्रदेश में 400 के करीब नशे के केस NDPS एक्ट के तहत दर्ज कीए गए. इसके अलावा नशे के मामले में 650 के करीब गिरफ्तारियां की गई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नशे के व्यापार से जुड़े लोगों की संपत्तियां भी जप्त की गई है. जिसमें न केवल प्रदेश बल्कि साथ लगते बाहरी राज्यों के नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों की भी प्रॉपर्टी फ्रिज की गई है. एसपी गांधी ने बताया कि पूरे प्रदेश में साल भर में नशे के जितने भी मामले दर्ज किए गए उनमें से 30% अकेले जिला शिमला में ही दर्ज किए गए हैं. वहीं इन मामलों में जितने लोगों को गिरफ्तार किया गया उसमें 35% गिरफ्तारियां भी अकेले शिमला जिला में ही की गई है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More