May 6, 2024 11:14 am

भाजपा प्रवक्ता बलवीर वर्मा का कांग्रेस पर पलटवार, सांसद निधि वितरण पर झूठ फ़ैला रही सरकार, भाजपा पर सवाल उठाने का अधिकार खो बैठी कांग्रेस 

हिमाचल/शिमला:

लोकसभा चुनाव की रणभेरी में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्रीयों ने भी प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने शिमला से भाजपा के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी सुरेश कश्यप के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने सुरेश कश्यप के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. इसके बाद जवाबी हमले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक बलवीर वर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए 16 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में विकास ठप होने की बात कही. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बालवीर वर्मा ने कहा कि 16 महीनों के कार्यकाल के बाद प्रदेश सरकार भाजपा पर सवाल उठाने का अधिकार खो बैठी है.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता और विधायक बलवीर वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी संसद के प्रति झूठ फैलाने का काम कर रही है. बलबीर वर्मा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो आरोप लगा रही है कि शिमला के सांसद ने आपदा के समय कोई भी सहायता प्रदान नहीं की, लेकिन हम उन्हें बताना चाहते है कि सांसद द्वारा आपदा के समय 1 करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपये की राशि दी गई. उन्होंने कहा कि 16 महीने के कार्यकाल के दौरान सरकार ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया. यह सरकार अब भाजपा पर सवाल उठाने का अधिकार खो चुकी है. बलवीर वर्मा ने इस दौरान प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री भाजपा सांसद के प्रति जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बीते 16 महीने के कार्यकाल में सरकार ने 500 से ज्यादा शिक्षण संस्थान बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और जयराम ठाकुर के समय से चले आ रहे स्कूलों को बंद कर दिया गया. इस दौरान स्टाफ की कमी होने का तर्क दिया गया. ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई बल्कि स्कूल बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर आपदा के समय में मदद न करने का आरोप लगा रही है. लेकिन केंद्र ने आपदा में राहत के लिए प्रदेश सरकार की भरपूर मदद की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की मदद केंद्र की ओर से सरकार को भेजी गई. लेकिन प्रदेश सरकार के मंत्री जनता के बीच झूठ फैलाने में लगे हुए हैं.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल