April 28, 2024 2:29 pm

हिमाचल में जल रक्षकों को जल्द मिल सकता है ये तौफा,जयराम सरकार कर रही है विचार

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पंचायतों के माध्यम से जल रक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश सरकार इन जल रक्षकों को नियमित करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में प्रदेश में इन जल रक्षकों की संख्या सैकड़ों में है।

ये जल रक्षक टैंकों के आसपास साफ सफाई का काम करते हैं। यही नहीं, कई पंचायतों में जल रक्षक पानी छोड़ने का काम भी करते हैं। आईपीएच मंत्री जी के दुवारा ये जानकारी कल दी गयी है। अगर जल रक्षकों को नियमित किया जाता है तो ये उनके लिए बड़ा तौफा होगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में गृह रक्षा विभाग में कार्यरत गृह रक्षक (होमगार्ड) को तीन महीने बाद बदला जाता है। उन्होंने यह जानकारी नयनादेवी विधायक रामलाल ठाकुर के लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गृह रक्षकों की सालाना औसतन ड्यूटी विभिन्न विभागों की मांग पर निर्भर करती है। यह मांग अनुसार घटती-बढ़ती रहती है। यह गृह विभाग पर निर्भर नहीं करता है कि प्रदेश में कितने गृह रक्षकों को कब तक ड्यूटी में तैनात किया जाना है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com