April 29, 2024 1:42 pm

80 किमी दूर तेल भरवाने गई थी एम्बुलेंस, रास्ते में मिल गए स्वास्थ्य मंत्री फिर जो हुआ

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हमेशा अपने कार्य की वजह से सुर्खियों में बने रहते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार एक बार फिर अपने काम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं अचानक कभी किसी हस्पताल का औचक निरीक्षण करना हो या फिर किसी भी एम्बुलेंस का निरीक्षण करना हो।

सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराजघाटी में तैनात 108 एम्बुलेंसें तेल भरवाने के लिए 80 किलोमीटर दूर यानी मंडी जिला मुख्यालय पहुंच रही हैं. इस बात का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब सराजघाटी के दौरे पर गए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यहां से वापिस आते वक्त एक एम्बुलेंस को कांढ़ा के पास जांच के लिए रोक दिया.

मंत्री ने खाली जा रही एम्बुलेंस के चालक से बात की तो पता चला कि चालक तेल भरवाने के लिए मंडी गया था और वहां से वापिस आ रहा था. मंत्री ने हैरानी जताई कि सराजघाटी के बगस्याड़ में पैट्रोल पंप होने के बाद भी वह तेल भरवाने इतनी दूर क्यों गया. इसपर चालक ने बताया कि उन्हें कंपनी के हैड ऑफिस से मंडी से ही तेल भरवाने के निर्देश मिले हैं.

वहीं चालक ने मंत्री को दबी जुबान में यह भी बताया कि यहां तेल नहीं दिया जाता, शायद देनदारी ज्यादा हो गई है. मंत्री ने इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की बात कही और एम्बुलेंस को वहां से भेज दिया. वहीं मंत्री ने एम्बुलेंस में मौजूद अन्य सुविधाओं की जांच भी की तो अधिकतर सुविधाएं सही पाई गई.सबसे अच्छी बात यही है जय राम सरकार की और उनके मंत्रियों की वो हमेशा इस तरह के औचक निरीक्षण समय समय पर करते है।

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि कांढा के पास मंडी से आ रही एम्बुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने जांच के लिए रोका था और चालक ने बताया कि वह तेल भरवाने के लिए मंडी गया हुआ था.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More