May 16, 2024 7:07 am

शिमला ISBT टूटीकंडी में टाटा शोरूम में लगीर आग, लाखों के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख नई गाडियाँ को भी नुकसान

 

हिमाचल/शिमला : राजधानी शिमला के ISBT टूटीकंडी स्थित टाटा शोरूम में आज सुबह तड़के आगजनी की घटना सामने आई. टाटा शोरूम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई साथ ही इसमें लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डा टूटीकंडी स्थित टाटा शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीबन 4:30 बजे लगी। इस आगजनी की घटना में शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह जल गए साथ ही शोरूम में दो गाड़ियां टाटा पंच व टियागो भी आग की चपेट में आने से गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयानक थी कि बालूगंज के इलावा छोटा शिमला व माल रोड के अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आगजनी में लगभग 50 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं नुकसान ज्यादा भी हो सकता है इसका आकलन किया जा रहा है।

एचआरटीसी ड्राइवर ने सुनी धमाके की आवाज जिससे लगा आग लगने का पता

बताया जा रहा है मामला सुबह के 4:30 बजे के आस पास का है. उस वक्त किसी HRTC बस चालक को धमाके की आवाजें आई तो उसने सब को सूचित किया. इसके बाद अग्निशमन को फ़ोन किया गया और 15 मिनट में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़े हादसे को होने से टाला गया.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More