May 9, 2024 11:46 am

AICC प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

AICC प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कांग्रेस नेताओं पर बनाए मामले वापिस लेने की सरकार से उठाई मांग, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED की कार्यवाही को बताया, INDIA गठबंधन से डरी केंद्र सरकार ।

हिमाचल/शिमला:

विपक्ष के रहते कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर सरकार के खिलाफ़ किए प्रदर्शनों को लेकर मामले दर्ज किए गए. कांग्रेस सरकार के एक साल होने वाले है, बाबजूद इसके कांग्रेसियों पर बने मुकदमे वापिस नही लिए गए है. ये मामले राजनीतिक तौर से बनाए गए थे जिसको सरकार को वापिस लेना चाहिए. मामले वापिस न लेने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप राठौर ने फिर अपनी सरकार को निशाने पर लिया है और सरकार को जल्द कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओ पर बने मामलों को वापिस लेने की मांग की है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो पूर्व भाजपा सरकार के खिलाफ कई जन आंदोलन किए जिसमे उनपर और कई कार्यकर्ताओं पर मामले बनाए गए. जबकि यह कोई गंभीर मामले नहीं थे लेकिन पूर्व सरकार ने राजनीतिक तौर पर यह मामले बनाए गए थे और विपक्ष की आवाज को दबाने का उसे समय प्रयास किया गया. अभी तक भी कोर्ट में मामले चल रहे हैं और आज भी एक मामले में जिला अदालत पहुंचे और बैल लेनी पड़ी उन्होंने प्रदेश सरकार से सभी मामलों को जल्द वापस लेने की मांग उठाई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED की कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने बताया कि INDIA गठबंधन बनने से केन्द्र सरकार डरी हुई है. ऐसे में अपने विरोधियों के खिलाफ़ केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. जनता सब जानती है पांच राज्यों के अलावा लोक सभा चुनाव गठबंधन ही जीतेगा.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More