April 28, 2024 8:52 pm

ASUS ZENFONE MAX : 5000 mah बैटरी वाला फ़ोन

ASUS ZENFON MAX : 5000 Mah बैटरी वाला फ़ोन | Another Smartphone in Market

ताइवान की कंपनी ने जल्दी से फोंस के जल्दी से डिस्चार्ज ना होने का समाधान निकालते हुए एक नया गजेट लांच किया हैं जो कम कीमत पर अधिक बैटरी वाला फ़ोन कहा जा सकता हैं | आइये जानते हैं इसके बारे में –

सॉफ्टवेर –
ZenFone Max एंड्रायड 5.0.2 पर चलता है जो Zen UI पर आधारित है और यह Asus कस्टम यूजर इंटरफेस है। इसमें मौजूद कस्टमाइजेशन ऑप्शंस काफी उपयोगी हैं। इसमें मौजूद एप ड्राअर काफी उपयोगी है। अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए एप लॉकिंग के ऑप्शन को चुना जा सकता है।

Asus Zenfone Features Images

Asus ने अपने इस डिवाइस में भी अनवांटेड एप्स डाला है। यह फोन अनवांटेड एप्स से बोझिल है और परेशानी इस बात की है कि इसे अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

बैटरी –
इस फोन की बैटरी लाइफ शानदार है | हमारे वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 14 घंटे तक चल सकती हैं | सामान्य इस्तेमाल के दौरान एक बार चार्ज करने पर फोन दो दिन तक चलेगी | इस फ़ोन में सबसे शानदार इसकी बैटरी ही हैं जो की 5000mah की हैं | इस फ़ोन की जबरदस्त बैटरी का फायदा ये है के इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किये जा सकते हैं.

Asus zenfone features and Best Battery

कैमरा –
इसमें 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जो कि लेजर ऑटोफोकस सिस्टम से लैस है | हालांकि कैमरे की क्वालिटी दोनों नार्मल या कम रौशनी की पिक्चर क्वालिटी में कोई इम्प्रूवमेंट नहीं हुई है | रियर कैमरे से ली गई तस्वीर आउटडोर शॉट में थोड़े वाश आउट और लो है | कम रौशनी में पिक्चर क्वालिटी कम होती जाती है | लेकिन अगर इस कीमत में इसके कैमरे कि बात करे तो फोन के कैमरे के परफोर्मेंस अच्छी कह सकते है |

Asus Zenfone Max ZC550KL,Asus,Zenfone Max ZC550KL,GSM,mobile,phone,cellphone,information,info,specs,specification,opinion,review

डिजाइन
ZenFone Max में दो प्लास्टिक के हिस्सों को फॉक्स मेटल फ्रेम के जरिए जोड़ा गया है | इसका रिमूवेबल बैक पैनल मैट फिनिश के साथ प्लास्टिक का है। इसमें उपयुक्त मैटीरियल Coolpad Note 3 जैसा है। इसे देख कहा जा सकता है कि Coolpad Note 3 की तुलना में Max कहीं अधिक प्रीमियम लुक वाला है।

Asus

खरीदे या नहीं –
बजट को ध्यान में रखते हुए अच्छी बैटरी वाला फोन चाहते हैं तो ZenFone Max आपके लिए है।

पर हां, स्क्रीन व परफार्मेंस में यह पीछे है। पर कीमत के अनुसार फोन का स्क्रीन व परफार्मेंस सही है। रियर कैमरा कमजोर प्वाइंट है। पर हमेशा चार्जिंग के लिए चार्जर ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More