May 21, 2024 2:06 am

BJP नेता कपिल मिश्रा के केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप,सदमें में केजरीवाल सरकार तो क्या कोरोना काल में हुआ इतना बड़ा घोटाला ?

केजरीवाल सरकार एक बार फिर सुर्ख़ियों में है इस बार कोरोना काल को लेकर सरकार पर बहुत ही गंभीर आरोप भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं। ये आरोप कोरोना काल में मेडिकल उपकरणों की खरीद बहुत ऊँचे दामों पर होने की वजह से लगाए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मेडिकल उपकरणों की खरीद फरोख्‍त में यूपी सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्‍टाचार में फंस गई है।

जी हाँ आज एक वीडियो जारी करते हुए नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाएं हैं। कोरोना काल के दौरान दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने जेम पोर्टल पर निर्धारित दरों से 4 गुना अधिक पर उपकरणों की खरीद कर बड़ा घोटाला किया है। इसे लेकर दिल्‍ली के आलोक शर्मा व कपिल मिश्र ने गुरूवार को रोहिणी थाने में आप सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येन्‍द्र जैन समेत अन्‍य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अगर ये आरोप सच साबित होते हैं तो ये तय है कि केजरीवाल सरकार के ऊपर ये बहुत बड़ा दाग होगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर पहले ही कठघरे में खड़ी है आप सरकार जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड के आरोपों से अभी आप सरकार का पीछा नहीं छूटा है।

आपको हम यहां बता दें कि भाजपा नेता कपिल मिश्र का कहना है कि आप सरकार जनता का पैसा लूट रही है। भारत सरकार की पालिसी की अनदेखी कर आप सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने व्‍यापारी मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के जेम पोर्टल पर दिए गए निर्धारित दरों से कई गुना अधिक दामों पर मेडिकल उपकरण खरीदें गए हैं।

भाजपा नेता कपिल मिश्र ने अपनी तहरीर में कहा है कि जेम पोर्टल पर मल्‍टीपारा मॉनीटर 5 की कीमत 95200 रूपए है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसे 328000 रुपए का खरीद है। इसके साथ इको कलर डॉपलर की कीमत जेम पोर्टल पर 2250000 रुपए है। इसे आप सरकार 3800000 रुपए में खरीद है। जेम पोर्टल पर एचएफ एनओ थेरेपी यूनिट 128700 रुपए है। इसे 273278 रुपए में खरीदा गया है। न्‍योनेटल वेंटीलेटर जेम पोर्टल पर 1850000 रुपए का है। आप सरकार में इसे तीन गुना अधिक 4129840 रुपए का खरीदा गया है। बहुत बड़ी बड़ी बातें करने वाली आम आदमी पार्टी खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल इन सभी आरोपों के बाद अभी तक चुप हैं। उनकी तरफ से कोई भी बयान इन आरोपों पर नहीं दिया गया है।

तो क्या भ्रष्‍टाचार मिटाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार सिर से पांव तक खुद ही भ्रष्‍टाचार में डूबी हुई है ? कपिल मिश्र व आलोक का कहना है कि कोरोना काल के दौरान आमजन की जान बचाने वाले उपकरणों की खरीद फरोख्‍त में किया गया भ्रष्‍टाचार बहुत ही संगीन मामला है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल