May 12, 2024 5:12 am

मुख्यमंत्री जयराम ने आनी विस क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात, वन महोत्वस का भी किया शुभारंभ

आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान निरमंड बस अड्डा, आईटीआई सहित कई अन्य परियोजनाएं जनता को समर्पित की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निरमंड के कोफरधार में 72वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया। निरमंड विकास खंड के तहत कुर्पण खड्ड के बाएं छोर पर विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संवर्धन कार्य का शिलान्यास, एफआईएस के लिए कुर्पण कूहल के सीएडी कार्य का शिलान्यास, एफआईएस नोर लांज के सीएडी कार्य का शिलान्यास, शानू, जटेर, पेयजल आपूर्ति योजना निरमंड और पेयजल आपूर्ति योजना रेमू केदस, पेयजल आपूर्ति योजना छाटी, बायल ढरोपा और पेयजल आपूर्ति योजना कोयल के संवर्धन रिमॉडलिंग कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने ग्राम पंचायत बाड़ी, तुनन, पोशना, बाहवा, खरगा और कुशवा गांव के रामपुर जल विद्युत परियोजना के कारण सूख चुके जल स्रोतों के रिचार्ज के लिए पीडब्ल्यूएसएस का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आज की गयी घोषणाएं –

1. आनी प्रैस क्लब भवन के निर्माण लिए 20 लाख

2. निरमंड में एस.डी.एम. आफिस खुलेगा

3. लूहरी से नोर सडक को MDR में डाला गया

4. शुआड में आई.पी.एच.सबडिवीजन खुलेगा

5. दुराह, देऊरी,कुशवा स्कूल का दर्जा बढाया गया

6. नित्थर पी.एच.सी. का दर्जा बढाकर CHC किया गया

7. PWD विभाग को निरमंड में हैलीपैड बनाने के लिए जगह के निरिक्षण के आदेश

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com