May 20, 2024 8:35 pm

मणिपुर कॉंग्रेस में बगावत,मणिपुर से दिल्ली तक हिल्ली कांग्रेस की जड़ें,सदमें में कांग्रेसी

कांग्रेस पार्टी के बुरे दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं। राजस्थान और पंजाब में चल रही पार्टी की गुटबाजी अभी खत्म नहीं हुई थी कि कांग्रेस को उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंदास कोंथौजाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि आज राज्य में कांग्रेस पार्टी के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

यह कांग्रेस के लिए मणिपुर में बड़ा झटका साबित हो सकता है. कांग्रेस पार्टी मणिपुर में अपनी जमीन जमाने की कोशिशों में भले ही जुटी हो, लेकिन बीजेपी में विधायकों के शामिल होने की खबरों के बीच जाहिर तौर पर पार्टी नेतृत्व के लिए बड़ा संकट पैदा हो सकता है.

गोंविदास कोंथोजम लगातार 6 बार से मणिपुर की विष्णुपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर रहे हैं. उनकी गिनती राज्य के दिग्गज नेताओं में होती है. वे पार्टी के विधानसभा में चीफ व्हिप भी हैं, वहीं मणिपुर सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उनका इस्तीफा भी कांग्रेस के लिए खतरे की आहट है.बताया जा रहा है कि कांग्रेस का जो नेतृत्व है उनकी कार्यशैली से काफी नेता रुष्ट है इसी वजह से ये कदम वो उठाने जा रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से रुष्ट होकर अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख करते रहे हैं। जिस तरह पुरे देश में कोंग्रेसी नेता एक के करके पार्टी को अलविदा कर रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब पार्टी के भीतर राहुल सोनिया गाँधी को लेकर खुलकर आवाजें उठने लग पड़ेंगी। ख़ैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा किस तरह कांग्रेस खुद को संभाल पाती है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जयराम, महिलाओं की 1500 रूपये पैंशन रूकवाने को दिल्ली से डाला जा रहा दवाब, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी, दागदार नहीं देश चुनेगा दमदार सरकार, जैसे अमेठी में हारे कांग्रेस के युवराज वैसे ही मंडी की जनता देगी महिला विरोधियों को जबाब : कंगना

इस बार चुनाव एक गरीब परिवार के चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी और मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी के बीच, सीएम 2022 के चुनाव में 97% हिन्दुओं को हराने का दावा किया था तो 2024 में यह दावा क्यों नहीं कर रहे : बिंदल