May 13, 2024 12:46 pm

एक्शन में सीएम जयराम सेब सीजन में सड़कों की खस्ताहालत पर सीएम जयराम तल्ख,अधिकारियों को लताड़ा

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी अब सेब सीजन का आगाज हो गया है लेकिन अभी भी कुछ जगह पर सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद एक्शन मोड़ पर आ चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारीयों को साफ़ सपष्ट आदेश दिए हैं कि सेब सीजन के चलते उन सड़कों को दुरुस्त किया जाए जहां अभी भी हालत खराब है ताकि हमारे किसान बागवान भाइयों के सेब समय से मार्किट पहुँच पाएं।

ऐसा ही कुछ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बालीचौकी दौरे पर भी देखने को मिला जब एक बार फिर मुख्यमंत्री तल्ख हुए। सड़क की खराब हालत पर बागवानों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए अधिकारियों को खूब घेरा। इस पर सीएम अफसरों पर तल्ख दिखे और अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसमस्याएं सुन रहे थे तो लोगों ने भुराह से पंजाई सड़क की खस्ताहालत पर मुख्यमंत्री से शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पीछे खड़े अधिकारियों से कहा कि आगे आओ और सुनो लोग क्या कह रहे हैं। पैसा आया हुआ है और काम नहीं हो रहा। अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द से जल्द मौके का निरीक्षण करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो टूक शब्दों में बोल चुके हैं की प्रदेश में सेब सीजन चल पड़ा है इसलिए सड़कों के रख रखाब पर विशेष ध्यान दे अधिकारी।

उधर, बालीचौकी दौरे में लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा देर धूप में खड़े नहीं रहना पड़ा। मुख्यमंत्री जब मंच पर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे तो लंबी कतार लग गई। मुख्यमंत्री ने खुद उठकर लाइन देखी तो वह अधिकारियों से बोले कि लोगों को कहें कि जहां खड़े हैं, वहीं रुकें। मैं खुद आकर बात सुनूंगा। इसके बाद वह आगे बढ़ते हुए एक-एक के पास पहुंचे और उनके कागज हाथ में लेकर बात सुनी। मुख्यमंत्री का यह अंदाज देख गांव से आई महिलाओं ने कहा कि यह अच्छा हुआ, नहीं तो हमारी बारी आती ही नहीं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More