April 27, 2024 8:15 pm

हिमाचल में चल रहे राजनीतिक हालात के बीच सीएम सूक्खु ने बुलाई अचानक विधायक दल की बैठक

हिमाचल/शिमला:
हिमाचल प्रदेश में अभी भी सियासी बवाल थम नहीं रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रविवार को अचानक सभी विधायक शिमला तलब कर लिए हैं और मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और कई विधायक पहुंच चुके हैं सभी विधायकों को 6 बजे मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में विधायक दल की बैठक को लेकर मैसेज जारी किया गया था। हालांकि अधिकतर विधायक अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे वहीं आदेश मिलते ही विधायक शिमला पहुंचे और विधायक दल की बैठक में शामिल हुए, कहा जा रहा है की बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी और जिस तरह से बागी विधायकों का 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मामला पर सुनवाई होनी है। उसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है और आगामी किस तरह की रणनीति होगी इसको लेकर सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सोमवार शाम को शिमला में मशाल मार्च भी निकालने जा रहा है। ये प्रदर्शन भाजपा का सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र करने के खिलाफ होगा।
शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि उन्हें विधायक दल की बैठक को लेकर सूचना मिली और वह यहां पर बैठक में आए हैं। साथ ही जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और कांग्रेस सरकार को भाजपा अस्थिर करने की कोशिश कर रही है उसको लेकर शिमला में मशाल मार्च निकाला जाएगा। इसको लेकर बैठक में अपनी बात रखेगे।
वही कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि यह रूटीन बैठक है। कांग्रेस सरकार बिल्कुल स्थिर है, कांग्रेस में सब कुछ अब ठीक है और 34 के 34 विधायक एकजुट हैं।
Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment