April 29, 2024 7:52 am

घर में तुलसी का पौधा सूखा या पड़ जाए काला, तो .. कैसे उगाएं हरा भरा तुसली पौधा

प्राचीन काल से हमारे हिन्दू समाज में यह परंपरा चली आ रही है कि घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहिए। शास्त्रों में भी तुलसी की महिमा का वर्णन है, इसके औषधीय गुना का बकहं है और इस को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, इस कारण घर में तुलसी हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है। घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण बना रहता है, पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। लेकिन इस पौधे से जुड़ी कुछ ऐसी मान्‍यताएं हैं जो बहुत ही कम लोग जानते हैं, इन बातों को  ध्‍यान न देने पर अशुभ भी हो सकता है। यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है या काला हो जाता है तो आपके साथ बहुत कुछ हो सकता। आइए जानते हैं तुलसी पौधे पर ध्‍यान देने योग्‍य बातें।

Also See About God Shani 

https://www.yoranker.com/vb/2017/01/28/why-shani-dev-is-called-nayadheesh-or-god-of-justice/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More