April 29, 2024 5:05 am

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश से पहले इन बातो का ध्यान रखे

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश से पहले इन बातो का ध्यान रखे

म्युचुअल फंड में किए हुए निवेश पर बैंक एफडी और पोस्टल स्कीम से ज्‍यादा रिटर्न मिलता है। इसके चलते निवेशकों का रुझान तेजी से म्युचुअल फंड स्कीम की ओर बढ़ा हैं | लेकिन, ऐसा नहीं है कि सभी निवेशकों को मोटा रिटर्न ही मिला है। बिना सोचे-समझे किए हुए निवेश पर उम्‍मीद के अनुरूप रिटर्न नहीं मिलता है और अक्‍सर घाटा भी उठाना पड़ा हैं | एक्सपर्ट का कहाना है कि इसकी वजह निवेशक को फंड के बारे में सही जानकारी नहीं होना है। आज आप जान लीजिए की किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट से पहले क्या ध्यान में रखे |

mutualfunds

  • फण्ड का पिछला रिकॉर्ड –

किसी भी म्युचुअल फंड को समझने के लिए उस फंड के पिछले दो-तीन साल के प्रदर्शन को देखें। हालांकि, पिछला प्रदर्शन भविष्य के प्रदर्शन का आधार नहीं हो सकता है। लेकिन, इससे आपको यह पता चल जाएगा कि यह फंड कैसा प्रदर्शन कर रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई फंड तीन साल से मार्केट में है और उसमे 10,000 रुपए का निवेश किया गया है तो यह देखना होगा कि आज के समय में 10,000 रुपए की वैल्यू क्‍या है और उस पर कितना फीसदी रिटर्न साल दर साल मिला हैं |

  • पोर्टफोलियो –

निवेशक म्युचुअल फंड में इसलिए निवेश करता है कि इसमें शेयर मार्केट से कम रिस्क होता है। शेयर मार्केट में कोई निवेशक खुद से शेयर का चुनाव करने में असमर्थ होता है, जबकि म्युचुअल फंड का चुनाव वह कर सकता है। इसलिए म्युचुअल फंड में निवेश से पहले उसका पोर्टफोलियो चेक करना बहुत जरूरी होता है। अगर, आप डेट फंड में निवेश करते हैं तो उसका क्रेडिट प्रोफाइल जरूर चेक कर लें।

किसी भी फण्ड में निवेश करने पहले उसके बारे में काफी रिसर्च करे और कई सारे उन लोगो से सलाह ले जिन्हें इसके बारे में अच्छी जानकारी हैं | आज के समय में बाज़ार में लुभावने विज्ञापनों के जरिये कई सारी स्कीम्स हैं जो की लोगो को ठग लेती हैं |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More