April 27, 2024 7:16 pm

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों का सुक्खू सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी, MD के खिलाफ गो बैक के नारे

 

हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है 3 तारीख 20 जाने को है लेकिन अभी तक बिजली बोर्ड कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली है. बिजली बोर्ड कर्मचारियों का कहना है कि 52 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्हें समय पर वेतन पेंशन नहीं मिली है. लिहाजा कर्मचारी प्रदेश भर में धरने पर है सुखों सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं और बोर्ड के MD के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए.

52 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, सरकारों की नीतियां जिम्मेदार 

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के को कन्वीनर हीरालाल वर्मा ने बताया कि 52 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब बिजली बोर्ड कर्मचारियों को वक्त पर पेंशन और वेतन नहीं मिला है उन्होंने कहा कि प्रदेश भारत के बिजली बोर्ड कर्मचारी इसको लेकर नाराज हैं और प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड कर्मचारी 26 लाख कंस्यूमर को प्रदेश भर में बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं लेकिन यही स्थिति बनी रही तो इस पूरी व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाएगा उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की आज की जो स्थिति हो गई है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण वर्तमान और पूर्व सरकार की अपिजमेंट की राजनीति है जिसका दंश अब कर्मचारियों को झेलना पड़ रहा है.

सरकारों की फ्री बीज नीतियों बिजली बोर्ड पर ही संकट पैदा हो गया

वहीं बिजली बोर्ड कर्मचारी और इंजीनियर ज्वाइंट फ्रंट के कन्वेनिएंट ने बताया कि जॉइंट फ्रंट बनाने की जरूरत तब तक आन पड़ी जब जब बिजली बोर्ड पर ही संकट पैदा हो गया उन्होंने कहा कि वर्तमान में फिर एक बार ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां बॉर्डर पर ही संकट है इसके लिए उन्होंने पूर्व वर्तमान सरकार की नीतियों को कुसुर वार ठहराया है.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More