April 27, 2024 7:16 pm

गांधियों को है सिखों से नफरत – और पंजाब में माँग रहे सिखों से वोट

पंजाब में बदलवाव की बात करने वाले कांग्रेसी बताएं की गाँधी परिवार सिखों से इतनी नफरत क्यों करते हैं ? Why Gandhi Family Hates Sikh Security Men ?

पूरे गांधी खानदान की सुरक्षा व्यस्वस्था देखि जाए तो उसमे एक भी सिख सुरक्षा अधिकारी या जवान नहीं है. क्योंकि 1984 के दंगो में जो सिखों के साथ अमानवीय बर्बरता कांग्रेस ने की उसी के भय और आत्मग्लानि के चलते 1984 के बाद गाँधी परिवार ने सिखों को महज़ आतंकवादी समझ लिया और उनपे भरोसा करना छोड़ दिया.

Rahul Gandhi Security

वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बदल की बातों में सच्चाई है की नेहरू के समय से सिख बिरादरी को नीच दिखाने के लिए कई षड्यन्त्र किये गए. हमेशा सिखों को तुच्छ बताया गया, अकाल तख़्त और गुरुद्वारों पे कब्जे करवाने के लिए नकली धर्मगुरु खड़े किये गए ताकि सिख समुदाय विभाजित हो. नेहरू के बाद इंदिरा गाँधी भी उसी षडयन्त्रों में उलझी रही और भिंडरांवाला भी उसी कड़ी का हिस्सा बना. प्रकाश सिंह बदल के अनुसार इंदिरा और कांग्रेस ने ये भरसक प्रयास किये की सिखों में कभी एकता न हो, क्योंकि पंजाब में अकाली राजनीती के आगे कांग्रेस की कोई औकात नहीं थी. इंदिरा के बाद तो सिख समुदाय को कांग्रेस ने दुनिया में महज़ आतंकी बिरादरी साबित करवा दिया, मीडिया, प्रेस, टीवी, हर जगह ऐसे दिखाया जाने लगा जैसे पूरी सिख कौम ही आतंकवादी है.

Rahul Gandhi, Latest Rahul Gandhi news, Rahul Gandhi Live news, Rahul Gandhi news online

सबको मालूम है और इतिहास गवाह है की 1984 में कांग्रेस ने सिखों के साथ दिल्ली में कैसा बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. आज तक उस भयानक मंजर को कोई नहीं भुला पाया.

1984 sikh riots

कांग्रेस की सरकार केंद्र में होते हुए जो सिखों का कत्लेआम हुआ उसमे सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर दोनों कांग्रेसी नेताओं का बड़ा हाथ रहा. कांग्रेस के काले कारनामो से उससे हिन्दू सिख भईचारे में हमेशा के लिए दरार खिंच गई. जबकि हिन्दू और सिख समाज हेमशा से एक ही रहा है, हिन्दू समाज सिख गुरुओं का ऋणी है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुतिया दे के हिन्दू समाज की उत्तर भारत में मुग़लों से रक्षा की.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More