May 8, 2024 5:12 am

विदेशी कम्पनियों का नामोनिशान मिटा दूंगा – स्वामी रामदेव

पांच साल में विदेशी कम्पनियों का नामोनिशान मिटा दूंगा – स्वामी रामदेव

स्वामी  रामदेव जो की पूरे दुनिया में योग के लिए मशहूर हैं और हर कोई उनकी फिटनेस स्वस्थ शरीर को देख के दांतों तले उंगलियाँ दबाने को मजबूर हो जाता हैं | लेकिन योग के अलावा एक और ऐसी चीज हैं जिसके किये बाबा रामदेव आजकल बहुत मशहूर हैं और वो हैं बाबा की स्वदेशी दूकान पतंजलि जिसने बड़े बड़े ब्रांड्स को पीछे छोड़ते हुए सफलता के नए आयाम को छुआ हैं | बाबा रामदेव के पतंजलि में हर एक सामान बनता हैं और पूरी तरह से शुद्ध चाहे वह खाने का सामान हो या घरेलू उपयोग की चीजे | अभी हाल ही में बाबा ने कहा की मैं आने वाले पांच सालों में सभी विदेशी कम्पनियों को बंद करवा दूगा | ये बात बाबा ने इसीलिए कही की उन्हें अपने प्रोडक्ट की गुणबत्ता के ऊपर पूरा भरोसा हैं | पतंजलि ने देश में चल रही कई सारी विदेशी कंपनियों की ग्रोथ रेट को एकदम से रोक सा दिया हैं |

ramdev-swadesi-bhart

पतंजलि के बारे में अफवाहे फैलाती हैं विदेशी कम्पनियां –

बाबा रामदेव का कहना हैं की कई सारी विदेशी कंपनियां इस कदर बौखलाई हुई हैं की उन्होंने पतंजलि के खिलाफ गलत प्रचार करना शुरू कर दिया | अभी बाज़ार में खबर थी की पतंजलि के घी में फफूदी मिली हैं जिसके बारे में बाबा का कहना हैं  की हो सकता हैं की फफूदी मिली हो क्योकि घी की एक निश्चित समय सीमा होती हैं और अगर इसको अगर उस सीमा से अधिक समय तक रखा जाय तो ऐसी समस्याए हो सकती हैं | बाबा ने कहा की ये सब विदेशी कम्पनियों की चाल हैं और वो इस तरह के गलत अफवाहों से पतंजलि ट्रस्ट को बदनाम करना चाहते हैं लेकिन हमें हमारी गुणबत्ता पे भरोसा हैं और आने वाले पांच सालों में ये विदेशी कंपनियां भारत में बंद हो जाएगी |

बाबा रामदेव से ज़्यादातर कांग्रेसी नेताओं को अक्सर बहुत मिर्ची लगती है, बाबा जो भगवा गमछा पहन के चलते हैं उसी  कारन कांग्रेस्सियों की साँसे फूलने लगती है, पिछले लोक सभा चुनाव में बाबा रामदेव ने जो कांग्रेस को मिटाने की शपथ उठाई थी उसके चलते कांग्रेस का ऐसा सत्यानाश हुआ की पार्टी 44  सीट पर सिमट के आ गयी !

जाहिर हैं की पतंजलि आज के समय में सबसे ज्यादा भरोसेमंद ब्रांड साबित हो रहा हैं क्योकि इसके बहुत सारे सकारात्मक परिणाम जनता के सामने आ रहे हैं |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More