April 27, 2024 10:35 pm

सर्दियों में अदरक के हैरान करने वाले फायदे

सर्दियों में अदरक के हैरान करने वाले फायदे  

अदरक एक ऐसी चीज हैं जो की आसानी से मिल जाती हैं और इसके एक नहीं अनेक फायदे हैं | सर्दियों में इसके तो ढेर सारे फायदे होते हैं | सर्दी , खांसी , जुखाम , बुखार , जैसी कई बीमारी में इसका उपयोग होता हैं और ये एक ऐसी चीज हैं जिसका उपयोग हर चीज के साथ मिलकर किया जा सकता हैं |

अदरक के 10 अनमोल गुण, अदरक ज्यूस, ginger, health tips, adarak

हिचकी में

सभी प्रकार की हिचकियों में अदरक की साफ की हुई छोटी डली चूसनी चाहिए  इससे हिचकी में आराम मिलेगा |

पेट दर्द –

अदरक को पीसकर एक चम्मच की मात्रा में पानी से पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है |

मुह की दुर्गन्ध –

 एक चम्मच अदरक का रस एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुख की दुर्गन्ध दूर हो जाती है

अदरक के 10 अनमोल गुण, अदरक ज्यूस, ginger, health tips, adarak

 गला –

गला खराब होने पर इसका उपयोग करने से गला सही हो जाता है |

सर्दी –

इसका सेवन सर्दी के लिए रामबाण साबित होता है |

दस्त –

इसका काढ़ा बनाकर पीने से दस्त की समस्या दूर हो जाती है |

बवासीर –

इसके सेवन से बवासीर में होने वाला दर्द कम होता है |

पीलिया –

इसका सेवन पीलिया को ठीक करता है |

कोढ़ में –

इसका गोमूत्र के साथ लेप बना के लगाने से कुष्ठ रोग दूर होता है |

हैजा –

इसको गुनगुने पानी के साथ देने से हैजा की बिमारी में लाभ पहुचाता है |

मासिक धर्म –

मासिक धर्म के कास्ट में इसे पानी के साथ उबालकर पीने से दर्द कम होता है |

बहरापन –

इसका रस को कुनकुना करके कान में दो तीन बूँद कान में डालने से बहरापन ख़तम होता है |

दमा –

अदरक के रस को पानी के साथ मिलाकर पीने से दम रोग ख़तम हो जाता है | 

कफ वाली खांसी –

इसका तल्फा बनाकर पीने से कफ वाली खांसी से राहत मिलती है |

गला बैठना –

इसका तलफा पीने से गला  का बैठापन सही हो जाता है |

हमने आपको इसके कई चमत्कारिक लाभ के बारे में बताया है | जिसका उपयोग कर आप कई बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं |

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com