April 27, 2024 1:01 pm

जियोनी S6S का रिव्यू

जियोनी एस6एस का रिव्यू

जियोनी भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को ‘बुद्धिमानी’ से आगे बढ़ा रही है। कहने का मतलब है कि कुछ दूसरे चीनी हैंडसेट की तरह जियोनी स्मार्टफोन सिर्फ एक प्राइस सेगमेंट तक ही सीमित नहीं है। आइये जानते हैं जिओनी के इस नए फ़ोन के बारे में |

gionee-S63

डिजाइन

फोन के अगले हिस्से में 5.5 इंच 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटिंग के साथ आता है। जबकि फोन का रियर मेटल का बना है। फोन में रियर पर किनारे में एक गोल्ड लाइनिंग है जिससे फोन को प्रीमियम लुक मिलता है। जियोनी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही बैक, होम और रीसेंट के लिए तीन कैपेसिटिव बटन दिए हैं। फ्रंट कैमरे को एक एलईडी फ्लैश के साथ डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है।

डिस्प्ले

जियोनी एस6एस में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। कंपनी ने ने एस6एस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। डुअल सिम जियोनी एस6एस कंपनी के एमिगो 3.2 पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

कैमरा

एस6एस में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर, एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। फ्रंट कैमरा भी अपर्चर एफ/2.2 अपर्चर और एक 5पी लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में स्क्रीन फ्लैश सपोर्ट भी है।

कनेक्टिविटी

बात करें कनेक्टिविटी की तो जियोनी एस6एस 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। 

बैट्री

जियोनी एस6एस स्मार्टफोन में 3150 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में जियोनी एस6एस की बैटरी 13 घंटे 10 मिनट तकचली जिसे बुरा नहीं कहा जा सकता। एस6एस की बैटरी अपने पिछले स्मार्टफोन एस6 से ज्यादा चलती है।

gionee-S64

कीमत

इसके कीमत लगभग 16 हजार रुपये हैं | हमें फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी पसंद नहीं आई और हमने गंभीर काम करते हुए फोन में गर्माहट और गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप जैसी समस्या महसूस की। जियोनी ए6एस कुल मिलाकर एक ठीक फोन है। फोन में रोजमर्रा के इस्तेमाल के दौरान हमें कोई समस्या नहीं हुई।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More