May 2, 2024 5:24 am

जानिये कैसे करे घर में हेयर सपा

 घर में करे हेयर सपा  

हर को आज के समय में अपने बालों को सुन्दर दिखाना चाहता है और इसके लिए हर संभव उत्पादों और तरीको का इस्तेमाल किया जाता है | रूखे और बेजान बालों में जान डालने के लिए हेयर स्पा सबसे अच्छा तरीका हैं | बिना पार्लर गए जानते हैं कुछ हेयर सपा करने के तरीके |

hair spa at home,homemade hair spa, hair spa at home for dry hair, how to hair spa at home, hair spa treatments

तेल मसाज –

इसमें नारियल के तेल के गरम करे और अपने बालों में हलके हलके लगायें | तेल की मसाज बालों की जडों में भी करें | इस बात का ध्यान रखें की कड़े हाथों का इस्तेमाल ना करें, जिससे की आपके बाल टूट जाए |

हेयर मास्क –

अपने बालों कंडीशनर से धो ले और बालों को सीधा करके बालों में हेयर मास्क लगा ले और दस मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो ले | ये एक अच्छा हेयर स्पा है जिससे बालों में चमक आती हैं |

हेयर वाश –

तौलिये से बालों को भाप देने के बाद इन्हें शैम्पू से धो लें | ध्यान रखें की ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें | हल्का गुनगुना पानी बालों के लिए अच्छा होता है |

hair spa at home viral bharat

बालों को भाप –  

 बालो को भाप देने के लिए आप स्टीमिंग मशीन का उपयोग कर सकते है| और यदि आपके पास स्टीम मशीन ना भी हो तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है| आप एक साफ टॉवेल लेकर उसे गरम पानी में भिगोकर हल्का निचोड़ लें। इसके बाद इस टॉवेल को तेल लगे बालों पर अच्छी तरह लपेट लें। 20 मिनट तक इसे सर पर रखे | टॉवेल के ठन्डे होते ही वापिस पानी में भिगोकर गरम करे| इस प्रक्रिया के करने से सर के रोम छिद्र खुल जाते है और तेल अच्छे से अंदर जाता है|

बालों को धोएं –

अब बालो को गुनगुने पानी की मदद से धोएं | इस बात का ख्याल रहे की बालो को धोने के लिए ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल ना किया करें और धोने के लियें शैम्पू का ही इस्तेमाल किया करे |

Using natural HairOils

डबल क्लीनिंग –

हेयर मास्‍क लगाने के बाद बालों को दुबारा शैंपू से धोना ना भूलें। इस दौरान शैंपू थोड़ा कम ही लगाएं। ये एक बहुत ही कारगर हेयर स्पा है |

हमने आपको यहाँ पर बालों में हेयर स्पा करने के तरीके बताएं है जिन्हें आप घर बैठे कर सकते है और अपने पैसे और समय दोनों बचा सकते है |

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More