April 29, 2024 3:16 am

जानिये आधार कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदे

जानिये आधार कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदे

आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया हैं जो की हर किसी के पास होना अनिवार्य हैं | आइये जानते हैं आधार कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदे |

Aadhaar Card, UID card, unique identification number, unique identification number, Direct Benefits Transfer

मंथली पेंशन योजना –

हर महीने मिलने वाली पेंशन को सरकार ने सीधे लाभार्थी की सारी जानकारी जो की आधार कार्ड में हैं उसे बैंक अकाउंट से ऐड करदी जिससे कोई गलत व्यक्ति इसका फायदा ना लेने पायें |

पासपोर्ट –

विदेश भ्रमण के लिए लगने वाले पासपोर्ट में अब आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो गया हैं यानी की अगर आपके आधार कार्ड नहीं हैं तो आपका पासपोर्ट नहीं बनेगा और इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा |

डिजिटल लाकर –

सरकार ने आधार कार्ड से लिंकउप “डिजिटल लॉकर सिस्‍टम” शुरू किया है | इसमें आप अपने जरूरी डॉक्‍युमेंट डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं, इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है | मतलब अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी |

Aadhaar Card, UID card, unique identification number, unique identification number, Direct Benefits Transfer

E- KYC के सुविधा आसान –

kyc यानी की नो योर कस्टमर | ये बैंको के लिए होती हैं जिसमे उन्हें अपने ग्राहकों के बारे में जानकारी रखनी होती हैं | आधार कार्ड से यह भी अब आसन हो गया हैं क्योकि अब केवाईसी ऑनलाइन होने लग गया हैं जिससे कस्टमर को वहां जाने की आवश्यकता नहीं हैं और ये सब हुआ हैं आधार कार्ड के बैंक अकाउंट से लिंक अप होने से |

स्टॉक – एक्सचेंज –

सेबी यानी की सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने अब स्टॉक मार्किट में पहचान पात्र के रूप में आधार कार्ड को मान्यता दे दी हैं |

Aadhaar Card, UID card, unique identification number, unique identification number, Direct Benefits Transfer

जीवन प्रमाण पत्र में –

सरकार ने पेंशन पाने वालो के लिए जेवण प्रमाण पत्र सबमिट करने को कहती हैं जो की अब आधार कार्ड की सहायता से ऑनलाइन हो सकता हैं | आपको अपने बैंक के ब्रांच में अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी ले जानी है |आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपना पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर और मोबाइल नंबर लिखना है | ध्यान रखें लिखा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर  आएगा, और इस तरह आसानी से आपका Life Certificate जमा हो जाएगा.

नया बैंक अकाउंट खुलवाने में –

अब सभी बैंक पहचान पात्र के रूप आधार कार्ड को लेने लग गए हैं जिससे की आप अपना नया खता भी खुलवा सकते हैं | तो हर इंसान को आधार कार्ड हमेशा अपने पास रखना चाहिए |

adhar-card-udi-benefits

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More