April 28, 2024 8:59 pm

बढ़ाना चाहते हैं दाढ़ी तो पढ़े ये उपाय

बढ़ाना चाहते है दाढ़ी तो करे ये उपाय

आजकल यह बहुत फैशन में है जिसे देखो सबने दाढ़ी बढ़ा रखी है | ऐसे माहोल में कई सारे लोगो को लगता है की उनकी दाढ़ी भी बढे लेकिन कई बार भी कोशिश करने के बाबजूद उनकी दाढ़ी नहीं बढ़ती है |घनी दाढ़ी पुरुषत्व को दर्शाती है। साथ ही नौवयुवतियाँ भी घनी दाढ़ी से आकर्षित होती है। आइए आज आपको दाढ़ी बढ़ाने के घरेलू उपाय बताते हैं जो काफ़ी कारगर हैं, आज हम आपको बता रहे है की कैसे आप अपनी दाढ़ी को बढ़ा सकते है |

Faster Beard Growth Tips","Effective Ways To Grow A Beard Faster","तेजी से कैसे बढ़ाएं दाढ़ी, quick beard tips, how to grow beard fast

दाढ़ी बढ़ाने के तरीके –

सरसों की पत्ते –

सरसों की पत्ते को पीस कर इसमें थोडा सा आंवला तेल की बूंदे मिलाये और अपने चहरे में घसे और लगभग बीस मिनट तक ऐसा करे | इससे आपकी दाढ़ी बढ़ने लग जाएगी |

how-to-make-dense-beard

शेविंग

एक हफ्ते में कम से कम तीन बार शेविंग करे जिससे दाढ़ी जल्दी बढ़ने लग जाएगी |

दालचीनी

दालचीनी पाउडर में नीम्बू का रस मिलाएं और चहरे में लगाये और लगभग बीस मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले जिससे आपको दाढ़ी बढ़ने में जल्दी  होगी |

जैतून का तेल –

जैतून के तेल की मालिश अपने दाढ़ी में करे जिससे यह जल्दी बढ़ेगी | दाढ़ी के लिए हमेशा जैतून तेल प्रयोग लें |

प्रोटीन –

ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन वाले आहार ले जैसे की दूध , अंडा , मछली | इससे दाढ़ी जल्दी से बढती है |

उल्टी शेविंग –

उल्टी शेविंग करने से दाढ़ी बहुत जल्दी बढ़ती है इसीलिए कोशिश करे की आप उल्टी शेविंग करे |

आंवले का तेल –

आंवलें के तेल की मालिश करने से से दाढ़ी बढ़ती है | कम से कम बीस मिनट तक करे और फिर नहायें

विटामिन बी –

विटामिन बी का सेवन करे इससे शरीर में नाख़ून और बाल जल्दी बढ़ते है |

ट्रिमिंग –

अनचाहे बालों को हटाने से दाढ़ी जल्दी बढ़ती है इसीलिए समय समय में ट्रिमिंग करते रहे |

कंडीशन –

कैस्टर के तेल से दाढ़ी को कंडीशन दे इससे दाढ़ी बढ़ती है और शेप में रहती है |

तनाव ना ले –

अगर आप तनाव लेते है तो आपके बालो की ग्रोथ कम हो जाती है और ये कमजोर होकर झड़ने लगते है | इसके साथ ही तनाव ब्लड वेसल को रोक देता है, जिससे बालों की जड़ो को पौषक तत्व नही मिल पाते | इसलिए आपका तनाव लेना आपकी दाढ़ी को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक हानिकारक है |

how-to-make-dense-beard2

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More