May 20, 2024 8:53 am

Himachal News – जानिए कब से कब मिलेगा प्रदेश में सस्ते राशन का डबल कोटा, आवंटन प्रक्रिया होगी ऐसे

प्रदेश सरकार ने डिपो में सस्ते राशन की आवंटन प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब गरीब परिवारों को राशन का डबल कोटा अप्रैल में एक से दस तारीख तक सिंगल और इसी महीने की 20 तारीख से महीने के अंत तक उपभोक्ता को दूसरे कोटे का राशन मिलेगा।

सरकार का मानना है कि दो महीने राशन का कोटा उपभोक्ता एक साथ नहीं उठा सकेंगे। ऐसे में डबल कोटे के राशन अलग-अलग तारीख को दिया जाएगा।

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को डबल कोटा राशन देने का फैसला लिया है। हिमाचल में साढ़े पांच लाख लोगों को यह कोटा मिलना है। कोरोना बीमारी को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग का मानना है कि दो महीने राशन का कोटा एक साथ उठाने के लिए काम से कम दो लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। इससे डिपो में राशन लेने वालों की भीड़ उमड़ सकती है। इसके चलते व्यवस्था को बदला है।

उपभोक्ताओं को दो महीने का राशन कोटा मिलेगा, लेकिन राशन मिलने की तारीख अलग-अलग होगी। – अमिताभ अवस्थी, सचिव खाद्य आपूर्ति

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More