May 20, 2024 1:09 pm

जरूरी साजो – समान की प्रदेश में ना हो कमी इसको लेकर जयराम सरकार गंभीर,आज इन 5 जिलों में जरूरी समान लेकर हुई इतनी गाड़ियों की एंट्री

प्रदेश की जय राम सरकार राज्य में किसी भी जरूरी सामान की कमी नहीं होने देगी यह बात खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोली थी,और आज प्रदेश के 5 जिलों में जरूरी साजो समान लेकर  गाड़ियों की एंट्री हुई जिसके बारे में हम पूरी जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं .

सबसे पहले बात करते है जिला बिलासपुर की जहां जरूरी साजो सामान पहुँचा –

FUEL/गैस -एक गाड़ी जिसमें 576 सिलिंडर लाये गए।
डीजल – एक गाड़ी जिसमें 12000 लीटर डीजल क्या गया।
दूध – 1 टैंकर जिसमें 500 लीटर दूध लाया गया।
Grocery(Wheat and Vegetables) – 25 गाड़ियां
Medical Supplies(Masks and Sanitizers)- 2 गाड़ियां
Fodder(भूसा)- 1 गाड़ी जिसमें 9 टन भूसा लाया गया।

अब बात करते है जिला सोलन की-

Rice,Pulse,Atta,Wheat,Edible,Oil,Spices,Sugar,Salt etc.- ये जरूरी सामान लेकर 56 गाड़ियां पहुंची जिसमें 3790 मेट्रिक टन माल आया।
Vegetables- 76 गाड़ियां आई जिसमें 1825 Qtls सबिजयां लाई गई।
Milk- 47 गाड़ियां जिसमें 5250 क्रेट दूध लाया गया।
Medicine- 18 गाड़ियां जिसमें 3850 दवाइयों के बॉक्स लाये गए।
Gas- 28 गाड़ियां जिसमें 8400 सिलेंडर लाये गए।
Petrol/Diesel- 44 गाड़ियां आई जिसमें 3,96,000 लीटर पेट्रोल/डीजल लाया गया।

अब बात करते है जिला ऊना की-

दूध की 6 गाड़ियां पहुँची और जिसमें 2250 लीटर दूध लाया गया।
Grass की 1 गाड़ी आई जिसमें 19 Qtls Grass लाया गया।
एलपीजी/सिलिंडर की 4 गाड़ियां पहुंची।
Floor, Oil, Sugar की 1 गाड़ी पहुंची।
Oil Tank की 6 गाड़ियां पहुंची।
Mask and Senitizer की 1 गाड़ी पहुंची।
राशन लेकर 1 गाड़ी पहुंची।
सब्जियों की 3 गाड़ियां पहुंची।
गाय का चारा (Cow Feed Material)- इसकी 2 गाड़ियां पहुंची।

चम्बा जिला और कांगड़ा जिला सिरमौर जिला की डिटेल आपको नीचे दी जा रही है। इन तीन जिलों में भी जरूरी साजो सामान की गाड़ियां आज पहुंची हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने साफ कहा है प्रदेश में किसी भी जरूरी सामान की कमी नही रहने दी जाएगी और जिस तरह आज इतना समान प्रदेश में पहुंचा है ये उसका एक बड़ा उदाहरण है।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More