May 5, 2024 9:19 pm

जयराम सरकार की योजना में अब तक 41 हजार हिमाचल वासियों ने करवाया इलाज, PM MODI ने दी जयराम सरकार को शाबाशी

जयराम सरकार की हिमकेयर योजना देश की सबसे बड़ी हैल्थ स्कीम आयुष्मान पर भारी पड़ गई है। पहली जनवरी को शुरू हुई प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना में अब तक रिकार्ड 41 हजार हिमाचलियों का इलाज हो चुका है। हिमकेयर योजना को धरातल पर उतार कर हिमाचल ने गरीबी उन्मूलन के साथ लाचार लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकालने का सबसे बड़ा काम किया है।

ये भी पढ़े : जयराम सरकार की विजिलेंस को मंजूरी वीरभद्र सरकार के समय हुआ एक और गड़बड़झाला आया सामने,सदमें में कांग्रेसी

महज नौ माह के दौरान हिमकेयर योजना पर प्रदेश में 40 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। खास है कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना से छूटे लोगों को जयराम सरकार की हिमकेयर योजना में शामिल किया गया है। लिहाजा प्रदेश के जरूरतमंदों को बीमारी की लाचारी की गर्त से बाहर निकालने पर प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को शाबाशी दी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कहना है कि प्रदेश में आयुष्मान के साथ हिमकेयर योजना को जोड़ा गया है। इस कारण हमारे नतीजे देश भर में सबसे बेहतर आंके गए हैं। यही कारण है कि आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली में हुए मंथन में हिमाचल के प्रयासों को सराहा गया है। इन दोनों योजनाओं के तहत एक जनवरी से लेकर अब तक हिमाचल में 71 हजार लोगों के उपचार के लिए 70 करोड़ की राशि खर्च की गई है। आयुष्मान योजना 23 सितंबर, 2018 को आरंभ हुई थी।

ये भी पढ़े : फिर चला जयराम सरकार का चाबूक वीरभद्र सिंह सरकार के कार्यकाल में हुई अब एक और गड़बड़ी आई सामने जांच करेगी विजिलेंस

इसके मुकाबले एक जनवरी को शुरू हुई हिमकेयर योजना हिमाचल के गरीबों के लिए वरदान बन गई। अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी आयुष्मान योजना के तहत 31 हजार लोगों के उपचार पर 31 करोड़ खर्च किए हैं। राज्य में 1800 विभिन्न पैकेज अलग-अलग बीमारियों के लिए इस योजना में शामिल किए गए हैं। इसमें एक परिवार के पांच लोगों को सालाना पांच लाख तक के उपचार का प्रावधान है। इसके लिए महज एक हजार रुपए के बीमा का प्रावधान रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक की योजनाओं में सबसे लोकप्रिय साबित हुई जयराम सरकार की इस हिमकेयर योजना में 31 दिसंबर तक एक लाख लोगों के स्वास्थ्य लाभ लेने की संभावना है।

योजना से जुड़े साढ़े पांच लाख परिवार

मोदी-1 सरकार ने देश भर में एक साथ आयुष्मान योजना लांच की थी। हिमाचल प्रदेश में 28 फीसदी लोग ही इस योजना की जद में आए थे। इसके चलते जयराम सरकार ने प्रदेश भर के सभी जरूरतमंदों को इस योजना से जोड़ने के लिए हिमकेयर योजना अलग से शुरू कर दी। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश भर में अब तक साढ़े पांच लाख परिवार इस योजना से पंजीकृत हो चुके हैं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More

कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, डेढ़ वर्ष में नहीं किया कोई विकास कार्य, 9 मई से भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दर्ज : राजीव बिंदल