May 12, 2024 9:48 pm

पथरी को जड़ से ख़तम कर देगे ये घरेलू इलाज

पथरी को ख़तम कर देगे ये घरेलू लाज

शरीर के किसी भी हिस्से में अवरोध होना या छोटे छोटे पत्थरों का बन जाना पथरी कहलाता हैं | आजकल के भोजन के कारण यह समस्या आम हो गई हैं और हर तीसरे व्यक्ति को यह समस्या हैं |

घरेलू इलाज –

पपीते की जड़ –

लगभग पाच ग्राम पपीते के जड़ को पीस ले और इसे पचास ग्राम पानी में मिलाएं और छान के पी ले और लगभग बीस दिन तक ऐसा लगातार करने से आपको पथरी की समस्या से आराम मिलेगा |

kidney-stones-treatment-home-tips

जामुन –

रोजाना कम से कम आठ से दस जामुन खाने से आपकी पथरी की समस्या दूर हो जाती हैं |

 

गुड और हल्दी –

रोजाना दो ग्राम गुड को एक ग्राम हल्दी और गाजर की कंजी के साथ मिलकर खाने से आराम मिलता हैं और पथरी समाप्त हो जाती हैं |

मूली के पत्ते –

रोजाना आधी गिलास मूली के पत्तों का रस पीने से पथरी की समस्या ख़तम हो जाटी हैं |

प्याज

 लगभग 70 ग्राम प्‍याज को पीसकर और उसका रस निकाल कर पियें| सुबह खाली पेट प्‍याज के रस का नियमित सेवन करने से पथरी छोटे-छोटे टुकडे होकर निकल जाती है |

अजवाइन –

किडनी में स्‍टोन के गठन को रोकने के लिए अजवाइन का इस्‍तेमाल मसाले के रूप में या चाय में नियमित रूप से किया जा सकता है |

kidney stone treatment

अनार का रस –

 रोजाना एक गिलास अनार का रस बनाकर पियें | यह पथरी का बहुत अच्छा इलाज माना जाता हैं |

नीम्बू का रस और जैतून का तेल –

 दर्द होने पर 60 मिली लीटर नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में आर्गेनिक जैतून का तेल मिला कर सेवन करने से आराम मिलता है |

करेला –

 रोजाना लगभग एक कप करेले का रस पियें और हफ्ते दो बार करेले की सब्जी का सेवन करे | 

पानी –

अगर आपको पथरी की समस्या हैं तो आप एक दिन में कम से कम सात से आठ लीटर पानी पीएं |

जीरा और चीनी –

 जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच ठंडे पानी से रोज तीन बार लेने से लाभ होता है | यह पथरी का बहुत अच्छा इलाज हैं जिससे जल्दी ठीक हो जाती हाँ |

कुछ सावधानियाँ –

चिकित्सक से परामर्श लेते रहे |

तम्बाकू बीडी पान का सेवन ना करे |

साधारण भोजन करे |

 

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com