April 28, 2024 11:06 pm

नवरात्र : कैसे होगी माँ नवरात्र में आराधना… तो होगी खुशियों की बरसात – देखें विडियो !

देवी की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है। नवरात्र के नौ दिन दुर्र्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। पहले दिन शैल पुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा देवी, पांचवे दिन स्कंद माता, छठवें दिन देवी कात्यायनी, सातवें दिन काल रात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवे दिन सिद्धीदात्री की पूजा अर्चना की जाती है।नवरात्रि वाले दिन सुबह जल्दी उठ स्नान आदि के बाद घर में धरती माता, गुरु देव तथा भगवान गणेश का आह्वान करने के बाद कलश की घर में स्थापना करे. इसके बाद कलश में आम के पत्ते व पानी डाले. कलश में नारियल को लाल कपडे अथवा मोली से बांधकर रखे. इसमें दो बादाम, दो सुपारी तथा एक सिक्का जरूर डाले.  इसके बाद माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी तथा माँ दुर्गा का आह्वान करे. जोत व धुप की बत्ती जलाकर माता का आह्वान करे. नवरात्र की समाप्ति घर में उस कलश के जल से छीटे मारे और कन्या पूजन करने के पश्चात प्रसाद वितरण करे.

नवरात्र में क्या करते हैं CM योगी आदित्यनाथ – देखें विडियो !

https://www.yoranker.com/vb/2017/03/27/yogi-adityanath-in-navratra/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More