April 28, 2024 4:52 am

नवरात्र में क्या करते हैं CM योगी आदित्यनाथ – देखें विडियो !

चैत्र नवरात्र 28 मार्च से शुरू हो रहे हैं। सबके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर उत्तर प्रदेश के CM आदित्यनाथ योगी नवरात्र में क्या खाते हैं और कैसे व्रत रखते हैं। मीडिया ने पूरा फोकस योगी आदित्यनाथ पे दाल दिया है और अगर कहा जाये की भारत में योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया में सबसे ज़्यादा हिट पब्लिक फिगर हैं तो उसमे कोई दो राये नहीं होगी. योगी आदित्यनाथ साल की दोनों नवरात्रों ( चैत्र और शारदीय) के व्रत रखते हैं। साल के इन 18 दिनों में योगी आदित्यनाथ भी अन्न त्याग करते हैं ! मोदी जी की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में बताया गया है कि वह भी सुबह 3 बजे उठ जाते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्र में दिन में दो बार फल खाते हैं।इसके अलावा योगी जल और जूस पीते हैं। ये योगी आदिनाथ के पिछले कई सालों की परंपरा है, अब देखते हैं पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परम्परा को कैसे निभाते हैं !

एक इमाम …योगी आदित्यनाथको दे रहा हैं चेतवानी, देखें विडियो !

https://www.yoranker.com/vb/2017/03/27/imam-targets-yogi/

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com