April 29, 2024 8:02 pm

प्रदूषण से बेहाल लोग पहुंच रहे धर्मशाला, ताजी हवा और मौसम का उठा रहे आंनद

हिमाचल/धर्मशाला:

 

प्रदूषण से बेहाल लोग पहुंच रहे धर्मशाला, ताजी हवा और मौसम का उठा रहे आंनद

दिल्ली में प्रदुषण के चलते लोग ताजी हवा की तलाश में मैकलोडगंज आ रहे हैं प्रदूषण को लेकर लोगों में काफी दिक्कतें देखी जा रही हैं, जिसके चलते प्रदुषण से बचने के लिए लोगों ने धर्मशाला और मैक्लोडगंज आना शुरू किया है और वे यहां की ताजा हवा में अच्छा महसूस कर रहे हैं। बाहरी राज्यों के पर्यटक दिल्ली जाने की बजाए हिमाचल आना पसन्द कर रहे हैं। दिल्ली के लोग यहां पर न केवल टहल कर अपने आप को तरो ताजा कर रहे हैं साथ ही यहां के मौसम का भी पूरा इंजॉय कर रहे हैं।

राजस्थान से दिल्ली के बाद मैक्लोडगंज पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है ऐसे में प्रदूषण से राहत को वे मैक्लोडगंज आए हैं और बहुत खुशनुमा माहौल और स्वच्छ वायु है और मैक्लोडगंज पहुंचने पर उन्हें दिल्ली के प्रदूषण से राहत मिली है। राजस्थान से आए पर्यटकों का कहना है कि यहां का मौसम काफी राहत भरा है। उन्होंने कहा यहां की आबो हवा एकदम साफ है और चारों ओर मौसम साफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण होने के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां भी लोगों को जकड़ रही हैं। लेकिन हिमाचल में पहुंच कर उन्हें इस प्रदूषण से काफी राहत मिली है उन्होंने कहा कि यहां न तो प्रदुषण है न ही किसी प्रकार का शोर शराबा। उन्होंने कहा कि प्रदुषण के कारण दिल्ली तथा उनके प्रदेश का जो हाल है वहां की सरकारों को इसके बारे में गंभीरता से कुछ करना होगा, नही तो आने वाले समय में हालात और खराब होते नजर आएंगे उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए ताकि हम वातावरण की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि वातावरण की रक्षा से ही इसे प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है, और यह तभी सम्भव है जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं।

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

From the desk of talentd writers of ViralBharat.Com

Read More